जब स्कूल में पढ़ा रहे अध्यापक पर कक्षा में घुस कर किया कुल्हाड़ी से हमला तो मच गया कोहराम

गढ़वानी के थाना प्रभारी अनिल जाधव के अनुसार, हमला जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर चुंडीपुरा गांव में शाम करीब 4 बजे हुआ। छात्रों के हंगामे के बाद हमलावर संजय मोरया मौके से भाग गया। हमले में शिक्षक 47 वर्षीय रमेश पवार के सिर में चोट आई और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।  जहां एक व्यक्ति ने कक्षा में शिक्षक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमलावर ने शिक्षक रमेश पवार के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कक्षा में मौजूद छात्रों के शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गया। घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

डरा-धमकाकर स्कूल बंद कराना चाहता था आरोपी

रमेश पवार के परिजनों ने दावा किया है कि हमला स्कूल से जुड़े जमीन विवाद का नतीजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावर संजय मोरया उस जमीन का मालिकाना हक बताता है जिस पर सरकारी स्कूल बना हुआ है। आरोपी जाहिर तौर पर शिक्षकों और छात्रों को डरा-धमकाकर स्कूल बंद कराना चाहता था। कथित तौर पर कक्षा में शिक्षक पर हमले के पीछे यही मकसद था।

पुलिस कर रही घटना की जांच

हमले के बाद आरोपी भाग गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस इस घटना की गहन जांच कर रही है, जिसमें शिक्षक के परिवार द्वारा जमीन विवाद के बारे में किए गए दावे भी शामिल हैं। इस बीच, घायल शिक्षक का इलाज चल रहा है और अधिकारी इस चौंकाने वाले हमले से जुड़ी सभी जानकारियों को उजागर करने में जुटे हैं।

calender
18 January 2025, 05:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो