UGC: यूजीसी ने इन 20 विश्वविद्यालयों को घोषित किया फर्जी, इस लिस्ट में दिल्ली सबसे आगे

UGC: शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले हर साल की तरह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उन विश्वविद्यालयों की एक लिस्ट जारी की जिन्हें उन्होंने फर्जी करार दिया है. इस सूची में कुल 20 विश्वविद्यालय शामिल हैं.

Tahir Kamran
Tahir Kamran

हाइलाइट

  • इस सूची में दिल्ली के आठ विश्वविद्यालय फर्जी
  • उत्तर प्रदेश के चार विश्वविद्यालय इस सूची में शामिल
  • यूजीसी सचिव मनीष जोशी ने दी जानकारी

UGC: शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले हर साल की तरह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी की (UGC) ने उन विश्वविद्यालयों की एक लिस्ट जारी की, जिन्हें उन्होंने "फर्जी" करार दिया है. इस साल आयोग द्वारा जारी सूची में 20 विश्वविद्यालय ऐसे हैं जिन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है. इनमें से राजधानी दिल्ली (Delhi) में ऐसे संस्थानों की संख्या सबसे अधिक आठ है. 

यूजीसी ने कहा कि कई संस्थान यूजीसी अधिनियम (UGC ACT) के प्रावधानों के विपरीत डिग्री प्रदान कर रहे हैं. ऐसे विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की गई डिग्रियाँ न तो मान्यता प्राप्त होंगी और न ही उच्च शिक्षा या रोजगार में इस्तेमाल के लिए मान्य होंगी. यूजीसी सचिव मनीष जोशी ने कहा, इन विश्वविद्यालयों को कोई डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है.

दिल्ली में ये आठ फर्जी विश्वविद्यालय हैं 

  1. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज 
  2. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
  3. यूनाइटेड नेशन यूनिवर्सिटी 
  4. वोकेशनल यूनिवर्सिटी
  5. एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी
  6.  इंडियन इंस्टिट्यूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग
  7. विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एंप्लायमेंट
  8. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (Spiritual University) 

 

उत्तर प्रदेश में ऐसे चार विश्वविद्यालय हैं

  1.  गांधी हिंदी विद्यापीठ
  2. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी
  3. नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय)
  4. भारतीय शिक्षा परिषद

 

अन्य राज्यों के फर्जी विश्वविद्यालय

इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में दो-दो ऐसे विश्वविद्यालय हैं, जो फर्जी घोषित किए गए हैं, आंध्र प्रदेश में क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी और बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया है. साथ ही पश्चिम बंगाल में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन और इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च को भी फर्जी बताया है.

इस लिस्ट में अन्य राज्य जैसे- बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी (कर्नाटक), सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी (केरल), राजा अरबी यूनिवर्सिटी (महाराष्ट्र) और श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (पुडुचेरी) भी शामिल हैं

calender
03 August 2023, 01:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो