USA तब तक संतुष्ट नहीं होगा, जब तक पन्नू की हत्या की जवाबदेही सुनिश्चित नहीं होती

US On Pannun Murder Plot: अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की असफल साजिश रचने को लेकर RAW के एक पूर्व अधिकारी पर आरोप लगाए हैं. इस मामले पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि पिछले हफ्ते इस मामले पर भारत के साथ चर्चा हुई. इस संबंध में दोनों सराकरों ने जानकारी साझा की.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

US On Pannun Murder Plot: अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की असफल साजिश में RAW के एक पूर्व अधिकारी पर आरोप लगाए हैं. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने बताया कि पिछले हफ्ते इस मामले पर भारत के साथ चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों ने जानकारी साझा की है और भारत की जांच समिति इस मामले की जांच करेगी. जब तक जवाबदेही सुनिश्चित नहीं होती, अमेरिका संतुष्ट नहीं होगा.

पिछले साल नवंबर में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमेरिका में पन्नू की हत्या की साजिश रची गई थी, लेकिन इसे नाकाम कर दिया गया. पन्नू एक अमेरिकी नागरिक है और भारत ने उसे आतंकी घोषित कर रखा है. इसके बाद, अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने न्यूयॉर्क की कोर्ट में एक अभियोग दायर किया. इसमें निखिल गुप्ता नाम के भारतीय नागरिक और एक अज्ञात भारतीय सरकारी अधिकारी पर पन्नू की हत्या की योजना बनाने का आरोप लगाया गया था. निखिल गुप्ता को पिछले साल जून में चेक रिपब्लिक में गिरफ्तार किया गया और उसे इस साल अमेरिका लाया गया है. वह अब अमेरिका की जेल में है.

अभियोग की जानकारी

अभियोग के अनुसार, एक भारतीय सरकारी अधिकारी ने गुप्ता को पन्नू की हत्या के लिए हायर किया था. गुप्ता ने एक हिटमैन (सुपारी किलर) को काम पर रखा, जो असल में अमेरिकी सरकार का खुफिया एजेंट था. उसे पन्नू की हत्या के लिए एक लाख डॉलर की सुपारी दी गई, जिसमें से 15 हजार डॉलर एडवांस में दिए गए.

भारत ने क्या किया?

जब अमेरिका ने पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप लगाया था, तो भारत ने एक हाईलेवल कमेटी बनाई थी. जांच रिपोर्ट में कहा गया कि जो लोग पन्नू की हत्या की योजना बना रहे थे, उनका भारत सरकार से कोई संबंध नहीं था.

 पन्नू कौन है?

गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब में पैदा हुआ और यहीं पढ़ाई की. वह अब विदेश में रहता है, कभी कनाडा तो कभी अमेरिका उसके पास इन दोनों देशों की नागरिकता है और वह बाहर से भारत में आतंकी हमले की धमकी देता है. 

भारत के एक डोजियर के अनुसार, पन्नू का परिवार 1947 में बंटवारे के बाद पाकिस्तान से अमृतसर के खानकोट गांव आया था. पन्नू का जन्म 14 फरवरी 1967 को हुआ. उसके पिता एक कंपनी में काम करते थे और उसका एक भाई भी विदेश में है. उसके माता-पिता अब जीवित नहीं हैं.

calender
23 October 2024, 09:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो