'1987 का ब्लैक मंडे', अमेरिकी विशेषज्ञ की सख्त चेतावनी, ट्रंप के टैरिफ से हो सकता है बड़ा संकट

जिम क्रेमर ने चेतावनी दी है कि ट्रंप के व्यापार शुल्कों के कारण अमेरिकी बाजार में 1987 जैसा संकट फिर से आ सकता है. अगर राष्ट्रपति ने उचित कदम नहीं उठाए तो ऐसा देखने को मिल सकता है. अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट आई है, खासकर चीन के काउंटर-टैरिफ के बाद, जिससे वैश्विक बाजारों पर भी असर पड़ा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार शुल्कों से कई देशों में हलचल मच गई. जिसके बाद, अमेरिकी टीवी हस्ती और मार्केट कमेंटेटर जिम क्रेमर ने चेतावनी दी कि सोमवार को 1987 के 'ब्लैक मंडे' के बाद सबसे खराब एकल-दिवसीय गिरावट देखने को मिल सकती है. क्रेमर ने अपने एक शो मद मनी में ये चेतावनी दी और कहा कि अगर राष्ट्रपति ट्रंप ने उन देशों के साथ समंवय स्थापित नहीं किया जो प्रतिकारक शुल्क नहीं लगा रहे हैं, तो स्थिति और खराब हो सकती है.

1987 जैसा संकट फिर से आ सकता है

अपने शो के दौरान, क्रेमर ने कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति उन देशों और कंपनियों से संपर्क नहीं करते जो नियमों का पालन कर रहे हैं, तो 1987 जैसे संकट की स्थिति बन सकती है. जिसमें हम 3 दिन तक गिरावट के बाद सोमवार को 22% नीचे गए थे. उन्होंने ये भी कहा कि हम ये जानने के लिए ज्यादा समय नहीं लेंगे. हम इसे सोमवार तक जान जाएंगे.

अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट

जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने सभी देशों से आयात पर 10 प्रतिशत बेसलाइन शुल्क लगाने की घोषणा की, तो अमेरिकी बाजारों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली. चीन द्वारा अमेरिकी सामानों पर काउंटर-टैरिफ लगाने के बाद एसएंडपी 500 में 6 प्रतिशत की गिरावट आई और इस हफ्ते लाल निशान में समाप्त हुआ, जो 2020 में कोविड-19 महामारी के बाद से सबसे खराब साप्ताहिक प्रदर्शन रहा.

वैश्विक बाजारों पर भी असर

अमेरिका में हो रहे इस आर्थिक उथल-पुथल का असर सिर्फ अमेरिकी बाजारों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ये यूरोप और एशिया के बाजारों में भी देखा गया. हालांकि, क्रेमर ने ये भी बताया कि मजबूत रोजगार आंकड़े इस समय अमेरिका को मंदी से बचाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसकी संभावना कम है कि एक बड़ा संकट मंदी में बदल जाएगा.

जिम क्रेमर ने कहा कि मैं अपना गुस्सा नियंत्रित करूंगा, लेकिन सिर्फ इस वजह से क्योंकि मैंने 1987 का संकट जिया है और मैं वहां से ठीक निकला था. उस समय मैं कैश में था. मुझे पता है ये क्या लगता है.

जिम क्रेमर की भविष्यवाणियां

पिछले कई सालों में, जिम क्रेमर ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के प्रमुख मोड़ों पर कई भविष्यवाणियां की हैं - जैसे 2000 में डॉट-कॉम बबल और 2007 में वैश्विक मंदी के दौरान. हालांकि, उनके द्वारा की गई कुछ भविष्यवाणियां गलत साबित हुई. 2007-08 के आर्थिक संकट के दौरान, क्रेमर ने बीयर स्टर्न्स, मेरिल लिंच, मॉर्गन स्टेनली, वाचोविया और लीहमन ब्रदर्स में निवेश की सलाह दी थी, लेकिन उनके शेयरों में गिरावट आई और ये कंपनियां बंद हो गई. जिस वजह से, इस हफ्ते के लिए उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी को लेकर कुछ लोग सतर्क हैं और इसे हल्के में लिया जा रहा है.

calender
06 April 2025, 01:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag