अमेरिका में बवंडर ने मचाई तबाही 'पलटी कारें, उखड़े पेड़ और सड़कों पर बर्फ ही बर्फ'

बर्फीले तूफान ने अमेरिका के न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, आयोवा, नेब्रास्का सहित कई अमेरिकी राज्यों में तबाही मचा दी है. कारें पलट गई हैं. पेड़ उखड़ गए हैं. सैन फ्रांसिस्को के लिए चेतावनी जारी की गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका में इस साल के पहले बर्फीले तूफान ने भारी तबाही मचाई है. लाखों लोगों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है. कई शहरों में खराब मौसम के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. बर्फीले तूफान के कारण कारें पलट गईं, पेड़ उखड़ गए हैं. कई लोगों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है. सैन फ्रांसिस्को में बवंडर की चेतावनी जारी की है. 

सड़कों पर बर्फ जम गई और कई वाहनों के फिसलने की घटनाओं के कारण ‘इंटरस्टेट 80’ राजमार्ग को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है. हालत ये हैं कि विजिबिलिटी भी लगभग जीरो तक पहुंच गई है. क्षेत्र में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रम तूफान की वजह से रद्द कर दिए गए हैं. इस बीच पूर्वी नेब्रास्का में सड़कों पर जमी बर्फ के कारण हुई एक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है. लोगों से कहा गया है कि जरूरत होने पर ही वो घरों से बाहर निकलें.

कैलिफोर्निया के स्कॉट्स वैली में शनिवार को एक शॉपिंग मॉल के पास एक बवंडर आया. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि बवंडर ने कारों को पलट दिया और पेड़ों और बिजली के खंभों उखड़ गए. स्कॉट्स वैली पुलिस विभाग ने बताया कि कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

सैन फ्रांसिस्को में पलटी गाड़ी

सैन फ्रांसिस्को में कुछ पेड़ कारों और सड़कों पर गिर गए और छतों को नुकसान पहुंचा. मौसम विज्ञानी डाल्टन बेह्रिंगर ने रविवार को बताया कि यह नुकसान 80 मील प्रति घंटे (130 किलोमीटर प्रति घंटे) हवाओं के कारण हुआ है.

मौसम विभाग के रोजर गैस ने कहा कि सैन फ्रांसिस्को में संभावित तूफान की चेतावनी शहर के लिए पहली बार है, उन्होंने बताया कि पिछली बार 20 साल पहले 2004 में इस तरह की चेतावनी जारी की गई थी.

calender
16 December 2024, 11:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो