गलत वाहन चुना, ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक विस्फोट पर एलन मस्क ने ऐसा क्यों कहा

International news:

calender

International news: अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर हुए टेस्ला साइबरट्रक विस्फोट ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है. जिसे लेकर, टेस्ला के प्रमुख और डोनाल्ड ट्रंप के करीबी एलन मस्क ने दावा किया है कि टेस्ला साइबरट्रक का विस्फोट एक आतंकवादी हमला था. उनके अनुसार, इस इलेक्ट्रिक वाहन का डिज़ाइन विस्फोट के प्रभाव को कम करने में मददगार साबित हुआ, जिससे होटल को बड़ा नुकसान नहीं हुआ. 

एलन मस्क ने अपने एक्स पर लिखा- साइबरट्रक ने धमाके को नियंत्रित किया और इसे ऊपर की दिशा में मोड़ दिया. होटल के कांच के दरवाजे भी नहीं टूटे." मस्क ने यह भी बताया कि टेस्ला की सीनियर टीम इस धमाके की जांच कर रही है और प्रारंभिक रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि विस्फोट का कारण साइबरट्रक नहीं था, बल्कि उसमें रखे गए आतिशबाजी और अन्य विस्फोटक सामग्री थे. 

बता दें कि इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हुए, जिनमें से सभी को मामूली चोटें आई. होटल को एहतियात के तौर पर खाली कर दिया गया था. जांचकर्ताओं ने पुष्टि की कि विस्फोट ट्रक के बिस्तर में रखे गए सामग्रियों से हुआ था, जिसमें पटाखे, गैस टैंक और कैंपिंग फ्यूल शामिल थे. इन सामग्रियों को एक डिटोनेशन सिस्टम से जोड़ा गया था, जिसे चालक द्वारा नियंत्रित किया गया था. 

एफबीआई की जांच और अन्य घटनाओं का कनेक्शन एफबीआई के विशेष एजेंट जेरमी श्वार्ट्ज ने पुष्टि की कि एजेंसी का संयुक्त आतंकवाद कार्यबल इस मामले की जांच कर रहा है. विस्फोट का समय इस बात को लेकर चिंता पैदा कर रहा है कि क्या इसका संबंध न्यू ऑरलियन्स में हुई एक पूर्व आतंकवादी घटना से है, जहां एक व्यक्ति ने न्यू ईयर की पार्टी में भीड़ में पिकअप ट्रक घुसाकर 15 लोगों को मार डाला और दर्जनों को घायल कर दिया था. 

दोनों घटनाओं में इस्तेमाल की गई गाड़ियाँ ट्यूरो द्वारा किराए पर ली गई थी. ट्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी पूरी तरह से कानून प्रवर्तन के साथ सहयोग कर रही है और किसी भी संदिग्ध किराएदार का रिकॉर्ड नहीं था जो सुरक्षा खतरे के रूप में चिन्हित हो. 
  First Updated : Thursday, 02 January 2025