Brunei Sultan Hassanal Bolkiah Lifestyle: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर ब्रुनेई गए हैं. ब्रुनेई का दौरा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय पीएम हैं. पीएम मोदी सुल्तान हसनल बोल्किया के आमंत्रण पर ब्रुनेई पहुंचे हैं. दरअसल, भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने पर ब्रुनेई जश्न मना रहा है. इस अवसर भी सुल्तान ने खुद पीएम मोदी को आमंत्रित किया था.
इस खास मैके पर PM मोदी ने कहा कि ब्रुनेई के सुल्तान बोलकिया से मिलकर खुशी हुई. कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हैं. मुझे विश्वास है कि मेरी यात्रा और हमारी चर्चा आने वाले समय में हमारे संबंधों को एक रणनीतिक दिशा प्रदान करेगी. एक बार फिर, इस अवसर पर, मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ.
ब्रुनेई दारुस्सलाम में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपके दयालु शब्दों, गर्मजोशी से स्वागत और आतिथ्य के लिए आपके और पूरे शाही परिवार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. मैं स्वतंत्रता की 40 वीं वर्षगांठ पर आपको और ब्रुनेई के लोगों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देता हूं. 1.4 अरब भारतीयों के बीच हमारे सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंध हैं. हमारी दोस्ती का आधार हमारी महान सांस्कृतिक परंपरा है. मुख्य अतिथि के रूप में आपकी भारत यात्रा की यादें दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही हैं. 2018 में हमारे गणतंत्र दिवस को भारत के लोग आज भी बड़े गर्व के साथ याद करते हैं.
PM मोदी ने आगे कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि मुझे अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ब्रुनेई जाने और आपके साथ भविष्य पर चर्चा करने का अवसर मिला संयोग है कि इस वर्ष हम अपनी द्विपक्षीय साझेदारी की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. ब्रुनेई का भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और इंडो-पैसिफिक विजन में एक महत्वपूर्ण भागीदार होना हमारे लिए उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है.
बता दें कि PM मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसन अल-बोल्कैया के इंविटेशन पर यहां आए हैं. दोनों देशों के बीच 2024 में राजनयिक संबधों के 40 साल पूरे हुए हैं. ऐसे में PM मोदी के दौरे को भारत-ब्रुनेई के बीच रणनीतिक संबंधों को और गहराई देने वाला माना जा रहा है. वहीं, पीएम मोदी के ब्रुनेई दौरे को पूरब मिशन से भी जोड़कर देखा जा रहा है. First Updated : Wednesday, 04 September 2024