'वो पागल है...', अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, Viral video

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के खिलाफ अमेरिका भर में बड़े विरोध प्रदर्शन हुए, जिनमें 1,200 से ज्यादा 'हैंड्स ऑफ!' आयोजनों में नागरिक अधिकार संगठन, श्रमिक संघ और LGBTQ+ समर्थक शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप प्रशासन की नीतियों, जैसे संघीय कर्मचारियों की छंटनी, सोशल सिक्योरिटी में कटौती और आप्रवासियों के निर्वासन की आलोचना की.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के खिलाफ शनिवार को पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन किए गए. ये विरोध, सरकार की छंटनी, अर्थव्यवस्था, मानवाधिकार और अन्य मुद्दों पर प्रशासन के फैसलों के खिलाफ था. एक रिपोर्ट के अनुसार, 1,200 से ज्यादा 'हैंड्स ऑफ!' प्रदर्शन आयोजित किए गए, जिसमें 150 से ज्यादा समूहों ने हिस्सा लिया. ये प्रदर्शन देशभर के राष्ट्रीय मॉल, राज्य विधानसभाओं और बाकी जगहों पर हुए, जहां प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वो पागल है और अमेरिका को मंदी की ओर धकेलने जा रहा है. 

प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप प्रशासन के उन कदमों की आलोचना की, जिनमें हजारों संघीय कर्मचारियों की छंटनी, सोशल सिक्योरिटी प्रशासन कार्यालयों को बंद करना, पूरी एजेंसियों को प्रभावी रूप से शटर करना, आप्रवासियों की निर्वासन नीति, ट्रांसजेंडर लोगों के अधिकारों की रक्षा और स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए संघीय धन में कटौती शामिल हैं. 

'ट्रंप का अमेरिका हम नहीं चाहते'

ह्यूमन राइट्स कैंपेन के अध्यक्ष केली रॉबिन्सन ने वाशिंगटन के प्रदर्शन में ट्रंप प्रशासन की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जो हम देख रहे हैं, वे सिर्फ राजनीतिक हमले नहीं हैं. ये व्यक्तिगत हमले हैं. वे हमारे किताबों को प्रतिबंधित करने की कोशिश कर रहे हैं, HIV रोकथाम के फंड को काट रहे हैं, हमारे डॉक्टरों, शिक्षकों, परिवारों और हमारे जीवन को अपराधी बना रहे हैं. ये डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका है और हम इसे नहीं चाहते. हम वो अमेरिका चाहते हैं, जहां गरिमा, सुरक्षा और स्वतंत्रता केवल कुछ लोगों के लिए नहीं, बल्कि हम सभी के लिए हो.

न्यूयॉर्क, बोस्टन और ओहायो में प्रदर्शन

न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहट्टन में हजारों लोग एकत्रित हुए, जबकि बोस्टन कॉमन में हजारों और लोग प्रदर्शन कर रहे थे. ओहायो के कोलंबस में भी सैकड़ों लोग बारिश के बावजूद राज्य हाउस के सामने एकत्रित हुए. डेलावेयर काउंटी, ओहायो के रहने वाले 66 साल के रोजर ब्रोम ने कहा कि मैं कभी रीगन रिपब्लिकन था, लेकिन ट्रंप से मैं अब पूरी तरह से निराश हो चुका हूं. वो इस देश को तोड़ रहे हैं, ये सिर्फ शिकायतों का प्रशासन है.

फ्लोरिडा में ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन

फ्लोरिडा के पाम बीच गार्डन में भी सैकड़ों लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. यहां से कुछ ही मील दूर ट्रंप का गोल्फ कोर्स स्थित है. प्रदर्शनकारियों ने पीजीए ड्राइव के दोनों ओर लाइन लगाकर कारों को हॉर्न बजाने के लिए प्रेरित किया और ट्रंप के खिलाफ नारे लगाए. पाम बीच गार्डन के आर्चर मोरान ने कहा कि उन्हें हमारी सोशल सिक्योरिटी से हाथ हटाना चाहिए. वे हमारी जीवन-रेखा को प्रभावित कर रहे हैं.

व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया

व्हाइट हाउस ने विरोधों के बारे में पूछे जाने पर एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का रुख स्पष्ट है: वो हमेशा योग्य लाभार्थियों के लिए सोशल सिक्योरिटी, मेडिकेयर और मेडिकेड की रक्षा करेंगे. इसी बीच, डेमोक्रेट्स का रुख ये है कि वे सोशल सिक्योरिटी, मेडिकेड और मेडिकेयर के लाभ अवैध प्रवासियों को दे रहे हैं, जो इन कार्यक्रमों को दिवालिया कर देगा और अमेरिकी वरिष्ठ नागरिकों को नुकसान पहुंचाएगा.

calender
06 April 2025, 12:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag