'उसने मेरी पत्नी को बहकाया', अमेजन के पूर्व उपाध्यक्ष ने अपनी ही कंपनी के सीईओ पर लगाया आरोप

Amazon Ex VP Ethan Evans CEO Jeff Bezos: मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के पूर्व उपाध्यक्ष एथन इवांस ने सीईओ पर अपनी पत्नी को बहकाने का आरोप लगाया है. हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में सीईओ के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन क्या उनका इशारा जेफ बेजॉस की तरफ है? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में.

JBT Desk
JBT Desk

Ex-Amazon VP says CEO Seduced his Wife: जानी मानी ई-कॉमर्स कपंनी अमेजन के पूर्व उपाध्यक्ष ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. दरअसल उन्होंने अपनी ही कंपीन के सीईओ पर पत्नी को बहकाने का आरोप लगाया है. उनके इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.  इवांस का दावा है कि एक स्टार्टअप कंपनी में काम करने के दौरान सीईओ ने उनकी पत्नी को बहकाने की कोशिश की, जिससे उनका तलाक हो गया. आखिर इसकी हकीकत क्या है? आइए समझते हैं इस रिपोर्ट में

एथन इवांस ने अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल पर भी लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर बड़ा खुलासा किया है. एथन इवांस ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैंने जिस कंपनी के लिए काम किया, उसके सीईओ ने मेरी ही पत्नी को बहकाना शुरू कर दिया. पहले तो मेरी पत्नी ने उसे नजरअंदाज किया लेकिन बाद में वो भी उसकी बातों में आ गई. आखिर में हम दोनों का तलाक हो गया. मुझे सचमुच लगता है कि कुछ लोग आस्तीन में छिपे सांप की तरह होते हैं. किसी कंपनी में अनैतिकत व्यवहार का यह सबसे बड़ा उदाहरण है.

एथन इवांस के पोस्ट की हो रही चर्चा

इनकी इस पोस्ट के बाद लेगों ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर वो सीईओ कौन था. कहीं इवांस जेफ बेजॉस की बात कर रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने इस बात का सबुत भी अपने पोस्ट में दिया है. इवांस ने अपनी पोस्ट में बताया कि यह किस्सा 19 साल पहले का है. जब कि अमेजॉन में उन्होंने आखिरी के 15 साल की नौकरी की.

कौन है वो शख्स

इवांस के अनुसार वो एक स्टार्टअप कंपनी थी. जब कि अमेजन एक बड़ी कंपनी है. इस घटना के बाद इवांस ने उस कंपनी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अमेजन से वो रिटायर हुए थे. इवांस की वर्क प्रोफाइल के अनुसार वो लाइटनिंग कास्ट कंपनी की बात कर रहे हैं, जहां वो अमेजन से पहले जॉब करते थे.

सीनियर मैनेजर बनकर अमेजन में एंट्री

बता दें कि एथन इवांस ने सीनियर मैनेजर बनकर अमेजन में एंट्री की थी. अपने करियर में उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है. अमेजन में सीनियर मैनेजर बनकर एंट्री की थी. जिसमें 15 साल काम करने के बाज 2020 में उपाध्यक्ष (Vice President) के पद से रिटायर हुए. इसके बाद उन्होंने खुद का जरनल स्टार्ट कर लिया.
 

calender
23 August 2024, 03:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो