'मैं मजाक नहीं कर रहा हूं', तीसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के सवाल पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरे कार्यकाल को लेकर एक बार फिर संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. हालांकि, वह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को जिम्मेदारी देने के सवाल से बचते नजर आए. आपको बता दें कि अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन के तहत कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति पद के लिए नहीं चुना जा सकता है. बताते चलें कि ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है. अमेरिका के संविधान के अनुसार, वह 2028 का राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर तीसरे कार्यकाल की संभावना जताई है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान  इस बात पर जोर दिया कि वह इस विचार को लेकर 'मजाक नहीं कर रहे' हैं, हालांकि संवैधानिक सीमाएं उन्हें ऐसा करने से रोकती हैं. ट्रंप ने रविवार को अपनी भविष्य की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के बारे में अटकलों के बारे में बात करते हुए कहा कि नहीं, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. लेकिन इस बारे में सोचना अभी बहुत जल्दी है. उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, ऐसे तरीके हैं जिनसे आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि वे तरीके क्या हो सकते हैं.

क्या है अमेरिकी संविधान?

अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन के तहत, जिसे 1951 में फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट के अभूतपूर्व चार-कार्यकाल के राष्ट्रपति पद के बाद संशोधित किया गया था, कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति पद के लिए नहीं चुना जा सकता है. बताते चलें कि ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है. अमेरिका के संविधान के अनुसार, वह 2028 का राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. 

रिपब्लिकन अभी बहुत लोकप्रिय हैं- ट्रंप

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या उपराष्ट्रपति जेडी वेंस राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं और फिर उन्हें पदभार सौंप सकते हैं, तो  इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, "ठीक है, यह एक है. लेकिन और भी हैं...उन्होंने आगे कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया. ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उन्हें एक सदी में किसी भी रिपब्लिकन की तुलना में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. उन्होंने कहा कि हम कई पोल में 70 के ऊपर हैं और आप इसे देख सकते हैं. आप जानते हैं, हम बहुत लोकप्रिय हैं. बहुत से लोग चाहते हैं कि मैं ऐसा करूं. हालांकि, उम्मीदवार की लोकप्रियता पर गैलप पोल में ट्रंप की स्वीकृति रेटिंग सिर्फ़ 47% बताई गई है.

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सौंपेंगे जिम्मेदारी?

राष्ट्रपति ने दोहराया कि उन्हें यह काम पसंद है और उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि वे अपने उप राष्ट्रपति के लिए पद छोड़ सकते हैं. जब उनसे पूछा गया, क्या आप उप राष्ट्रपति वेंस को पद नहीं सौंपना चाहेंगे?" ट्रंप ने जवाब दिया, "इसके बारे में सोचना भी अभी जल्दबाजी होगी."

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने तीसरे कार्यकाल का संकेत दिया है. जनवरी में हाउस रिपब्लिकन रिट्रीट के दौरान उन्होंने पूछा था, "क्या मुझे फिर से चुनाव लड़ने की अनुमति है?" उन्होंने इस महीने की शुरुआत में सेंट पैट्रिक दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी यह विचार रखा था, जिसमें हाउस स्पीकर माइक जॉनसन, आयरिश नेता मिशेल मार्टिन और अन्य सांसद मौजूद थे.

calender
31 March 2025, 08:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो