'नहीं किया समझौता तो होगी बमबारी...', न्यूक्लियर डील पर डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी धमकी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को न्यूक्लियर डील पर सहमति नहीं बनने पर बमबारी और कड़े आर्थिक प्रतिबंधों की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर ईरान समझौता नहीं करता, तो सेकेंडरी टैरिफ फिर से लागू किए जाएंगे.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने न्यूक्लियर डील पर बात करते हुए स्पष्ट रूप से धमकी दी कि अगर ईरान न्यूक्लियर डील पर सहमति नहीं बनाता, तो बमबारी की जाएगी.
ये बयान डोनाल्ड ट्रंप ने NBC न्यूज को दिए इंटरव्यू में दिया. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत जारी है, लेकिन अगर ईरान समझौता नहीं करता तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.
ट्रंप की धमकी का नया मोड़
जानकारी के मुताबिक, ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा कि अगर ईरान समझौता नहीं करता तो मैं उन पर फिर से सेकेंडरी टैरिफ (द्वितीयक प्रतिबंध) लगा दूंगा, जैसा मैंने 4 साल पहले किया था. इतना ही नहीं, ट्रंप ने ये भी कहा कि बमबारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, अगर ईरान अपनी परमाणु नीति पर अपने रुख को नहीं बदलता है.
2015 के परमाणु समझौते से अलग हुआ था अमेरिका
2015 में हुआ ईरान परमाणु समझौता अमेरिका और ईरान के बीच एक ऐतिहासिक समझौता था, जिसके तहत ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे और बदले में उसे आर्थिक राहत दी गई थी. हालांकि, ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में अमेरिका को इस समझौते से बाहर कर लिया था और ईरान पर कड़े अमेरिकी प्रतिबंध फिर से लागू कर दिए थे. इससे ईरान के आर्थिक संकट में और वृद्धि हुई.
क्या हैं ईरान की प्रतिक्रिया?
ईरान ने ट्रंप की धमकियों को खारिज कर दिया है. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने कहा कि ईरान ने ट्रंप के पत्र का जवाब ओमान के माध्यम से भेजा है. ट्रंप ने इस पत्र में ईरान से एक नए परमाणु समझौते की अपील की थी. ये स्थिति मिडिल ईस्ट में और अधिक तनाव पैदा कर सकती है, क्योंकि ईरान अपने यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम को तेज कर रहा है.