'विश्वास की कमी', बेंजामिन नेतन्याहू ने बढ़ती दरार के बीच आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के प्रमुख को किया बर्खास्त

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के प्रमुख  रोनेन बार पद से बर्खास्त कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, विश्वास में निरंतर कमी का हवाला देते यह निर्णय किया है. अब नेतन्याहू के इस फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अटॉर्नी जनरल गली बहाराव-मियारा ने पहले नेतन्याहू के बार को हटाने के फैसले पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि शिन बेट प्रमुख की भूमिका प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत भरोसे से तय नहीं होनी चाहिए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हमास के साथ सीजफायर खत्म होने के बाद इजरायल लगातार फिलिस्तीन और लेबनान में हमले कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में इजराइल ने एयर स्ट्राइक से लेकर ग्राउंड पर भी कार्रवाई की है. इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के प्रमुख  रोनेन बार पद से बर्खास्त कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, विश्वास में निरंतर कमी का हवाला देते यह निर्णय किया है. रोनेन बार ने कहा कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. बता दें कि बार को 2021 में आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट का प्रमुख नियुक्त किया गया था.

हमास पर हमले के बाद और बढ़ा तनाव

रिपोर्ट के अनुसार, रोनेन बार और नेतन्याहू के बीच न्यायिक सुधारों को लेकर संबंध अच्छे नहीं थे. 7 अक्तूबर 2023 को हमास के हमले और उसके बाद गाजा में युद्ध के बाद दोनों के बीच तनाव और बढ़ गया. 4 मार्च को जारी की गई आंतरिक शिन बेट रिपोर्ट ने हमले को रोकने में विफलताओं को स्वीकार किया, लेकिन हमास के साथ 'चुप' रहने की सरकार समर्थित नीति की ओर भी इशारा किया, जिसने समूह को सैन्य रूप से मजबूत होने का मौका दिया. बार ने पहले संकेत दिया था कि वह एजेंसी की कमियों की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले इस्तीफा दे देंगे.

नेतन्याहू के फैसले पर उठे सवाल

अटॉर्नी जनरल गली बहाराव-मियारा ने पहले नेतन्याहू के बार को हटाने के फैसले पर सवाल उठाया और तर्क दिया था कि शिन बेट प्रमुख की भूमिका प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत भरोसे से तय नहीं होनी चाहिए. उन्होंने उनकी बर्खास्तगी के पीछे के तर्क की आलोचना करते हुए इसे 'भाषाई हेरफेर' बताया.

बर्खास्तगी पर क्या बोले रोनेन बार?

नेतन्याहू ने उनकी आपत्तियों को खारिज करते हुए एक पत्र में जोर देकर कहा कि बार को बर्खास्त करना इजरायली कानून के तहत सरकार का 'विशेष अधिकार' है. उन्होंने बहाराव-मियारा पर अपनी भूमिका से आगे बढ़ने और युद्ध के दौरान सुरक्षा मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया. अपनी बर्खास्तगी पर प्रतिक्रिया देते हुए बार ने इजरायल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा कि नेतन्याहू की व्यक्तिगत वफादारी के कर्तव्य की अपेक्षा मूल रूप से गुमराह करने वाली है.

calender
21 March 2025, 01:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो