'भारत के आर्थिक सुधारों के नायक', मनमोहन सिंह के योगदान को एसोसिएटेड प्रेस ने सराहा

डॉ. मनमोहन सिंह की मृत्यु पर वैश्विक मीडिया ने उन्हें दूरदर्शी नेता, महान सुधारक और ईमानदारी के प्रतीक के रूप में याद किया. उनके द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों और उनके नेतृत्व में हुए विकास को दुनिया कभी नहीं भूलेगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन को विश्व स्तर पर प्रमुखता से कवर किया गया. 92 वर्ष की उम्र में 26 दिसंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी मृत्यु ने न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी शोक की लहर पैदा कर दी. विश्व मीडिया ने उनके कार्यकाल, उपलब्धियों और विवादों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

'दिमागी और सौम्य स्वभाव वाले नेता': न्यूयॉर्क टाइम्स

न्यूयॉर्क टाइम्स ने डॉ. सिंह को “मृदुभाषी और दिमागी नेता” बताया. उन्होंने भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने में उनके योगदान की सराहना की. अखबार ने लिखा कि डॉ. सिंह ने ऐसे आर्थिक बदलाव किए जिन्होंने भारत को चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाया. 

आर्थिक सुधारों के शिल्पकार': एसोसिएटेड प्रेस

अमेरिका की एसोसिएटेड प्रेस ने डॉ. सिंह के 1991 के आर्थिक सुधारों का जिक्र किया, जिसने भारत को संभावित आर्थिक संकट से बचाया. रिपोर्ट में बताया गया कि कैसे इन सुधारों ने भारत को आर्थिक रूप से सशक्त किया.

'भारत-अमेरिका संबंधों के मजबूत कर्ता': वाशिंगटन पोस्ट

वाशिंगटन पोस्ट ने डॉ. सिंह को भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का श्रेय दिया. खासतौर पर 2005 के भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धियों में गिना.  

'अनिच्छुक राजा': रॉयटर्स

रॉयटर्स ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को "अनिच्छुक राजा" कहकर संबोधित किया. उसने लिखा कि वे एक टेक्नोक्रेट थे, जो भारत के सबसे सफल नेताओं में से एक बने. रिपोर्ट में भारत की तेज आर्थिक वृद्धि और लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में उनके योगदान को सराहा गया.

'ईमानदारी और दूरदर्शिता के प्रतीक': अल जज़ीरा

अल जज़ीरा ने डॉ. सिंह को "सौम्य स्वभाव वाला टेक्नोक्रेट" कहा और उनकी व्यक्तिगत ईमानदारी की प्रशंसा की. उसने उनके ऐतिहासिक आर्थिक सुधारों और 2014 में उनके द्वारा दिए गए बयान को भी याद किया, जिसमें उन्होंने कहा था, "मैं ईमानदारी से मानता हूं कि इतिहास मेरे प्रति अधिक दयालु होगा. 

अमेरिका का बयान: 'रणनीतिक साझेदारी के समर्थक'

अमेरिकी विदेश विभाग ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उसने डॉ. सिंह को अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी का सबसे बड़ा समर्थक बताया. 

calender
27 December 2024, 02:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो