हमारा मकसद पूरा हुआ..., ईरान पर हमले के बाद नेतन्याहू का बड़ा दावा

Israel-Iran: रविवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर हालिया हवाई हमले को सटीक और शक्तिशाली करार देते हुए दावा किया कि इससे इजराइल के सभी लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया गया है. ईरान ने इस हमले को हल्के में लेते हुए इसे सीमित क्षति बताया, हालांकि इस घटना में चार ईरानी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की गई है.

calender

Israel-Iran: रविवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर हालिया हवाई हमले को "सटीक और शक्तिशाली" करार देते हुए दावा किया कि इससे इजराइल के सभी लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया गया है. नेतन्याहू का यह बयान पिछले साल हमास द्वारा किए गए हमले की हिब्रू कैलेंडर वर्षगांठ पर एक भाषण के दौरान आया, जिसमें उन्होंने ईरान को जवाब देने के अपने वादे का उल्लेख किया.

ईरान ने इस हमले को हल्के में लेते हुए इसे "सीमित क्षति" बताया, हालांकि इस घटना में चार ईरानी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. वहीं, इजरायली मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हमले से ईरान की मिसाइल उत्पादन क्षमताओं को कमजोर किया गया है, जिससे उसके लिए उबरना कठिन हो सकता है.

हमले का जवाब

नेतन्याहू ने कहा, "हमने वादा किया था कि हम ईरानी हमले का जवाब देंगे, और शनिवार को हमने हमला किया. यह हमला पूरी तरह से सटीक और शक्तिशाली था और इससे हमारे सभी उद्देश्य पूरे हुए." इजरायली हमले को ईरान द्वारा 1 अक्टूबर को इजराइल पर किए गए मिसाइल हमलों का जवाब माना जा रहा है, जिसमें लगभग 200 मिसाइलें दागी गई थीं. हालांकि, इजरायल की हवाई सुरक्षा प्रणाली ने इनमें से अधिकांश मिसाइलों को रोक लिया था.

इजरायली मीडिया का दावा

इजरायली मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि इस हमले ने ईरान की लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के उत्पादन को गंभीर नुकसान पहुंचाया है. साथ ही, इजरायली वायु सेना (आईएएफ) ने ईरान की वायु रक्षा बैटरियों को भी नष्ट कर दिया. रिपोर्टों के अनुसार, यह हमला ईरान की रक्षा क्षमताओं के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है.

ईरान की प्रतिक्रिया

ईरान ने राजधानी तेहरान और अन्य प्रांतों में सैन्य ठिकानों पर हुए हमले की पुष्टि की है, हालांकि इसे सीमित नुकसान वाला बताया है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि अधिकारियों को इजराइल को ईरान की शक्ति का सर्वोत्तम प्रदर्शन करने का तरीका तय करना चाहिए. उन्होंने इसे देश और जनता के हित में होना आवश्यक बताया.

उपग्रह तस्वीरों में सामने आई जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली हमले में ईरान के पारचिन सैन्य अड्डे की कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है. आईएईए का कहना है कि इस स्थान पर उच्च विस्फोटकों के परीक्षण किए गए थे, जो परमाणु हथियार को ट्रिगर कर सकते हैं.

परमाणु कार्यक्रम पर अंतर्राष्ट्रीय विवाद

ईरान लंबे समय से अपने परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण बताता रहा है, जबकि आईएईए और पश्चिमी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि 2003 तक तेहरान का एक सक्रिय हथियार कार्यक्रम था. First Updated : Sunday, 27 October 2024