'भारत के सात राज्य भूमि से घिरे हुए', मोहम्मद यूनुस ने बीजिंग में क्यों की Seven Sister की बात, जानें वजह

यूनुस ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान दौरान बीजिंग के साथ नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए. यूनुस ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत के सात राज्य, भारत का पूर्वी भाग, जो सेवन सिस्टर भी हैं . वे भारत का एक भू-आबद्ध क्षेत्र हैं. भारत के पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है. यूनुस ने शनिवार को अपनी वापसी यात्रा शुरू करते हुए चीन में कहा कि उनके देश के लिए बीजिंग को एक अच्छे मित्र के रूप में देखना 'महत्वपूर्ण' है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

चीन की अपनी यात्रा के दौरान बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने बीजिंग से बांग्लादेश में निवेश करने का न्योता दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर भारत विरोधी बयान दिया है. यूनुस ने कहा कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का भूमि से घिरा होना एक अवसर साबित हो सकता है. हाल ही में चीन की चार दिवसीय यात्रा के दौरान की गई उनकी यह टिप्पणी सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आई.

यूनुस ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान दौरान बीजिंग के साथ नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए. यूनुस ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत के सात राज्य, भारत का पूर्वी भाग, जो सेवन सिस्टर भी हैं . वे भारत का एक भू-आबद्ध क्षेत्र हैं. भारत के पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है. बांग्लादेश को क्षेत्र में महासागर का एकमात्र संरक्षक बताते हुए उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा अवसर हो सकता है और चीनी अर्थव्यवस्था का विस्तार हो सकता है.

भारत ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अर्थव्यवस्था सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने एक्स पर वीडियो पोस्ट किया और सवाल किया कि यूनुस ने भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र का उल्लेख क्यों किया. उन्होंने कहा कि यह दिलचस्प है कि यूनुस चीनियों से इस आधार पर सार्वजनिक अपील कर रहे हैं कि भारत के 7 राज्य चारों ओर से भूमि से घिरे हुए हैं. चीन बांग्लादेश में निवेश करे, लेकिन भारत के 7 राज्यों के चारों ओर से भूमि से घिरे होने का क्या मतलब है?"

बीजिंग को अच्छे मित्र के रूप में देखना चाहिए

यूनुस ने शनिवार को अपनी वापसी यात्रा शुरू करते हुए चीन में कहा कि उनके देश के लिए बीजिंग को एक अच्छे मित्र के रूप में देखना 'महत्वपूर्ण' है. यूनुस ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम चीन को अपना अच्छा मित्र मानें. उन्होंने बीजिंग को नई दिल्ली के खिलाफ एक संतुलनकारी कारक के रूप में पेश किया. यूनुस ने चीन में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि द्विपक्षीय संबंध एक नए चरण में प्रवेश करेंगे.

26 मार्च को चीन पहुंचने के बाद यूनुस ने हैनान में बोआओ फोरम फॉर एशिया के वार्षिक सम्मेलन में भाषण दिया तथा 27 मार्च को कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. शनिवार को यूनुस को पेकिंग विश्वविद्यालय (पीकेयू) से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई और इस अवसर पर उन्होंने एक व्याख्यान भी दिया.

नौ समझौतों पर हस्ताक्षर 

चीन और बांग्लादेश ने शुक्रवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ यूनुस की बैठक के बाद नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इस बैठक में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार ने छात्र विरोध प्रदर्शनों पर प्रकाश डाला, जिसके कारण ढाका में शासन परिवर्तन हुआ और उन्होंने बीजिंग से शांति और स्थिरता स्थापित करने में "बड़ी भूमिका" निभाने का आग्रह किया. 

इसके अलावा बांग्लादेश ने चीनी सरकार और उसकी कंपनियों से 2.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश, ऋण और अनुदान की प्रतिबद्धता हासिल की. यूनुस और शी के बीच बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान के अनुसार, बांग्लादेश ने तीस्ता नदी व्यापक प्रबंधन और पुनरुद्धार परियोजना (टीआरसीएमआरपी) में भाग लेने के लिए चीनी कंपनियों का स्वागत किया. 

calender
01 April 2025, 02:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो