'भारत में बैठकर साजिश रच रहीं शेख हसीना', खालिदा की पार्टी को क्यों सता रहा डर?

Bangladesh News in Hindi: बांग्लादेश में स्थिति अभी भी सही नहीं है. शेख हसीना की बांग्लादेश में वापसी हो सकती है. ऐसे में उनकी प्रतिद्वंदी खालिदा जिया की पार्टी चौंकन्नी हो गई है. उसने शेख हसीना पर भारत में बैठकर साजिश रचने का आरोप भी लगाया है. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी BNP ने देशभर में धरने आयोजित कर अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके करीबी लोगों को हिंसा के लिए गिरफ्तार करने तथा उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की है.

JBT Desk
JBT Desk

Bangladesh News in Hindi: बांग्लादेश में लागतार कई दिनों से हिंसा जारी है. इस बीच ऐसी खबर है कि शेख हसीना की बांग्लादेश में वापसी हो सकती है. ऐसे में उनकी प्रतिद्वंदी खालिदा जिया की पार्टी चौंकन्नी हो गई है. उसने शेख हसीना पर भारत में बैठकर साजिश रचने का आरोप भी लगाया है. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी BNP ने देशभर में धरने आयोजित कर अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके करीबी लोगों को हिंसा के लिए गिरफ्तार करने तथा उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की है.

 इसके साथ ही बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने शुक्रवार को विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्र में शांती बहाल बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि शेख हसीना भारत से देश में अराजकता भड़काने की साजिश कर रही हैं. बांग्लादेश में पांच अगस्त को हसीना सरकार गिरने के बाद देश भर में हिंसक घटनाओं में 230 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही तीन सप्ताह तक हुई हिंसा के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 560 हो गई. शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं.

बीएनपी नेता ने सतर्क रहने का किया आग्रह

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट की मानें तो मिलाद और दोआ महफिल में बोलते हुए उन्होंने बीएनपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मौजूदा हालात के कारण देश में किसी भी नए फासीवाद को उभरने से रोकने के लिए सतर्क रहने का आग्रह किया. बीएनपी नेता ने कहा कि हमने एक लंबी लड़ाई लड़ी है.

शेख हसीना पर साजिश का आरोप

साथ ही कहा कि अगर आपको लगता है कि हमारी लड़ाई खत्म हो गई है, तो आप गलत हैं. देश अब उथल-पुथल की स्थिति में है. भारत में बैठी शेख हसीना किसी भी समय इस अवसर का लाभ उठा सकती हैं. उन्होंने पहले ही एक साजिश रचनी शुरू कर दी है. उस साजिश का विरोध करना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग फिर से उभरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

शांति ब्रिगेड बनाएं रखने की अपील की

बीएनपी ने आरोप लगाया कि शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग देश को अस्थिर करने की अपनी नई साजिश के तहत सांप्रदायिकता और अल्पसंख्यक समुदायों के उत्पीड़न की बात कर रही है. फखरुल ने बीएनपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने-अपने क्षेत्रों में शांति ब्रिगेड बनाएं ताकि उनकी (अल्पसंख्यकों की) सुरक्षा हो सके. आप सभी अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों, मंदिरों और चर्चों की सुरक्षा करेंगे... आपको उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों, उनके जीवन और उनकी संपत्ति की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी होगी.

calender
16 August 2024, 10:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!