दक्षिण कोरिया में रविवार की सुबह गमगीन माहौल हो गया, जब 181 लोगों को ले जा रहा विमान मुआन एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया. इस दिल दहला देने वाले हादसे में 179 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. वहीं, मृतकों के परिजन और दोस्त अपनों की तलाश में मुआन एयरपोर्ट पर पहुंचे. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले एक यात्री ने अपने परिवार को आखिरी संदेश भेजा, जिसमें उसने लिखा 'एक पक्षी विमान के विंग से चिपक गया है, क्या मुझे अंतिम शब्द कहने चाहिए.'
क्या बोले स्थानीय लोग?
दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, कई स्थानीय लोगों ने जेट के इंजन में आग देखी और घटना के दौरान कई विस्फोटों की आवाज सुनी. हवाई अड्डे से लगभग 4.5 किलोमीटर दूर टहल रहे एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "मैंने विमान को उतरते देखा और सोचा कि वह उतरने वाला है, तभी मैंने एक चमकती हुई रोशनी देखी...फिर एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद हवा में धुआं छा गया और फिर मैंने धमाकों की आवाज सुनी." एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दुर्घटना से लगभग पांच मिनट पहले उसने दो बार कुछ टूटने की आवाज़ सुनी थी फिर विमान की एक असफल लैंडिंग के बाद टेक ऑफ करते देखा. एक धमाके की आवाज आई और आसमान में काला धुआं उठते देखा. यह सब कुछ ही सेकंड के भीतर हुआ.
आपको बता दें कि जेजू एयरलाइंस का विमान बोइंग 737-800 ने बैंकॉक से मुआन के लिए उड़ान भरी. सुबह करीब 9 बजे फ्लाइट मुआन एयरपोर्ट पर पहुंची. लैंडिंग करते समय विमान फिसलकर एयरपोर्ट की दीवार से जा टकाराया और आग के गोले में बदल गया.देखते ही देखते पूरे विमान आग की चपेट में आ गया. आसमान में धुएं का गुबार छा गया. यात्रियो को इमरजेंसी डोर से भी उतरने का मौका नहीं मिला.
पक्षी टकराने से हुआ हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान की टेल जली हुई थी. इससे माना जा रहा है कि फ्लाइट की बेली लैंडिंग कराने का प्रयास किया गया. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, विमान से पक्षी टकराने या फिर खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ है. दुर्घटना के दो घंटे से ज़्यादा समय बाद भी विमान के पिछले हिस्से से धुआं निकल रहा था और विमान के बिखरे हुए टुकड़ों की तलाश जारी थी. यात्रियों के कपड़े, सामान और पानी की बोतलें घटनास्थल पर बिखरी पड़ी थीं.स्थानीय मीडिया के अनुसार, अब तक दो लोगों को बचा लिया गया है, जो संभवतः चालक दल के सदस्य हैं. रिपोर्टों से यह भी पता चला है कि विमान में दो थाई यात्री भी सवार थे.
थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने जताया शोक
थाईलैंड प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मैं पीड़ितों और घायलों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. मैंने विदेश मंत्रालय को तत्काल जांच करने का आदेश दिया है कि क्या इस विमान में कोई थाई यात्री है और वर्तमान स्थिति क्या है. मैंने तत्काल सहायता का आदेश दिया है. यदि थाई यात्री हैं, तो कृपया उनके परिवारों से संपर्क करें और उन्हें प्रगति के बारे में सूचित करें और विदेश मंत्रालय को हर समय स्थिति की रिपोर्ट दें."
जेजू एयर ने बयान जारी किया
जेजू एयर ने एक बयान जारी कर दुर्घटना के लिए 'माफी' मांगी है. एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, "हम जेजू एयर में इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाएंगे. हम इस हादसे के लिए माफी मांगते हैं. एयरलाइन के सीईओ किम ई-बे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दुर्घटना का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन विमान में दुर्घटनाओं का कोई रिकॉर्ड नहीं है और खराबी के कोई शुरुआती संकेत नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा, "एयरलाइन जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करेगी और शोक संतप्त लोगों की सहायता करना अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएगी." मुआन हवाई अड्डे पर सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें कथित तौर पर रद्द कर दी गई हैं. First Updated : Sunday, 29 December 2024