'आतंकियों को लगा हम मर चुके हैं': जाफर एक्सप्रेस ड्राइवर ने सुनाई खौफनाक कहानी
मंगलवार को नौ डिब्बों में 440 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी, जब बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के सदस्यों ने विस्फोटकों का उपयोग करके इसे पटरी से उतार दिया और क्वेटा से 160 किलोमीटर दूर एक सुरंग के अंदर गुडालार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास इसे अपहरण कर लिया.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस पर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों ने घातक हमला किया. इस हमले में 25 लोगों की मौत हो गई. 440 यात्रियों से भरी इस ट्रेन को आतंकियों ने विस्फोटक से पटरी से उतार दिया और फिर यात्रियों को बंधक बना लिया. इस बीचजाफ़र एक्सप्रेस के ड्राइवर ने उस भयावह घटना की आपबीती सुनाई है. उन्होंने बताया कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादियों ने ट्रेन पर हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप 21 नागरिक और चार सैनिक मारे गए. घटना के बाद लोको-पायलट अमजद ने बताया कि कैसे आतंकवादियों ने ट्रेन के इंजन के नीचे विस्फोट किया, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई.
लोको पायलट ने सुनाई आपबीती
इस भयानक घटना के बाद लोको पायलट अमजद ने बताया कि आतंकियों ने ट्रेन के इंजन के नीचे धमाका किया, जिससे पूरी ट्रेन पटरी से उतर गई. "आतंकियों ने खिड़कियां तोड़कर ट्रेन में घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्हें लगा कि हम मर चुके हैं," अमजद ने रॉयटर्स को बताया.
कैसे हुआ हमला?
जाफर एक्सप्रेस, जो क्वेटा से पेशावर जा रही थी, बलूचिस्तान के गुदालर और पीरु कुनरी के पहाड़ी इलाके में पहुंचते ही आतंकियों ने इसे निशाना बनाया. ट्रेन सुरंग में थी, जब BLA आतंकियों ने विस्फोट कर इसे पटरी से उतार दिया. इसके बाद उन्होंने ट्रेन पर धावा बोल दिया और यात्रियों को बंधक बना लिया.
बंधकों के लिए ऑपरेशन और सेना की कार्रवाई
इस हमले के बाद पाकिस्तान सेना ने ऑपरेशन शुरू किया और दो दिन के संघर्ष के बाद 33 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया. सेना ने कहा कि इस ऑपरेशन में 340 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया.
BLA ने सेना के दावों को नकारा
हालांकि, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने सेना के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वे अब भी लड़ाई में शामिल हैं और कुछ यात्रियों को उनके द्वारा ही छोड़ा गया है. BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने एक बयान में कहा, "अब जब सरकार ने अपने ही नागरिकों को मरने के लिए छोड़ दिया है, तो उनकी मौत की जिम्मेदारी भी उसी की होगी."
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान
घटना के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बलूचिस्तान का दौरा किया और इस हमले को देश के लिए एक गंभीर खतरा बताया. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की शांति और समृद्धि आतंकवाद के खात्मे से जुड़ी हुई है. शांति के बिना तरक्की संभव नहीं.