'यह एक नरसंहार है...' यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने के लिए जेलेंस्की-पुतिन करेंगे बात, शपथग्रहण से पहले ट्रंप का बड़ा बयान

फ्लोरिडा में अपने आवास मार ए लागो में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि 'हम राष्ट्रपति पुतिन और जेलेंस्की और यूक्रेन के प्रतिनिधियों से बात करेंगे. हमें इस युद्ध, इस नरसंहार को रोकना होगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए वोल्दोमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन से बात करेंगे. दरअसल,जनवरी में ट्रम्प के व्हाइट हाउस में प्रवेश से पहले दोनों पक्षों में समझौता कराकर एक बड़ी बढ़त उपलब्धि अपने नाम करना चाहते हैं. आपको बता दें कि ट्रंप ने हमेशा बाइडेन की आलोचना की है क्योंकि अमेरिका बड़े पैमाने पर यूक्रेन को रूस से लड़ने के लिए मदद करता आया है. 

हमें इसे रोकना होगा, यह नरसंहार है

ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है. जब हाल ही में पुतिन ने यूक्रेन में अपनी सेना के आक्रामक रवैये की तारीफ की थी और इस साल को  'ऐतिहासिक वर्ष' बताया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम पुतिन से बात करेंगे और यूक्रेन के प्रतिनिधियों से भी बात करेंगे. उन्होंने युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, "हमें इसे रोकना होगा, यह नरसंहार है."

ट्रम्प ने बार-बार दावा किया है कि वह संघर्ष को शीघ्र समाप्त कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह ऐसा कैसे करेंगे? सोमवार को उनकी यह टिप्पणी इस महीने की शुरुआत में उनके द्वारा "तत्काल युद्ध विराम" का आह्वान करने के बाद आई है और उन्होंने कहा था कि "बातचीत शुरू होनी चाहिए."

यूक्रेन के मित्र और पड़ोसी देश पोलैंड ने सोमवार को आग्रह किया कि कीव को शांति वार्ता के लिए "मजबूर" नहीं किया जाना चाहिए. पोलैंड के विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोर्स्की ने कहा कि ऐसा करने के लिए "पीड़ित को नहीं बल्कि हमलावर को प्रोत्साहित और मजबूर किया जाना चाहिए."

calender
17 December 2024, 09:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो