Israel Hamas War: "हम वही यहूदी हैं लेकिन नई ताकत के साथ, ये 1943 नहीं 2023 है" इजारयली रक्षा मंत्री ने दुनिया के चेताया

Israel Hamas War: इजरायल के रक्षा मंत्री ने जो बयान दिया है वह हमास को समर्थन देने वाले सभी दशों के लिए नींद हराम करने जैसा हो सकता है.

Akshay Singh
Akshay Singh

Israel Hamas War: बीते शनिवार को हमास द्वारा हुए इजरायल पर हमले के बाद से ही मध्य एशिया में जंग के हालात है. इजरायल ने कसम खा ली है कि वह गाजा पट्टी में छुपकर बैठे हमास के आतंकियों का नामोनिशान मिटा देंगे. अपनी सौगंध को पूरा करने के लिए इजरायल लगातार हमास पर हमले किए जा रहा है. इसी बीच इजरायल के रक्षा मंत्री ने जो बयान दिया है वह हमास को समर्थन देने वाले सभी दशों के लिए नींद हराम करने जैसा हो सकता है. रक्षा मंत्री ने अपने बयान में इजरायल की ताकत का अहसास कराया है. 

अपनी क्षमताओं का किया प्रदर्शन 

इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि ये 2023 है और हम 1943 वाले यहूदी नहीं हैं. योव गैलेंट ने कहा कि हमास के आतंकि हमले से इजरायल को कड़ी मार पड़ी है फिर भी दुश्मन देश कोई गलती न करें. इस दौरान उन्होंने हिटलर के जुल्मों का जिक्र करते हुए कहा कि ये 1943 नहीं है. 

गैलेंट ने आगे कहा कि ये 1943 नहीं बल्कि 2023 है. उन्होंने कहा हम वही यहूदी हैं लेकिन अब ताकत बदल चुकी है. हमारी ताकत और क्षमताएं पहले से अलग हैं. इजरायल देश मजबूत है हम एकजुट और शक्तिशाली हैं. 

कोई भी दोषी बख्सा नहीं जाएगा 

इजरायली रक्षा मंत्री ने खुले शब्दों में कहा है कि इजरायली रक्षा बल हमास को पूरी तरीके से नष्ट करदेगा. उन्होंने कहा कि हम हमारे नागरिकों, बच्चों का खून करने वाले हर अंतिम व्यक्ति का शिकार करेंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हमास गाजा का ISIS और इसे गाजा में रहने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने दुनिया के तमाम देशों से मिल रहे समर्थन के लिए सराहना की है. 

बताते चलें कि 23 लाख की आबादी वाले गाजा पट्टी में एक हजार से ज्यादा लोग इजराइल के प्रकोप से मारे जा चुके हैं. हालांकि, इजराइल पर हमास के हुए हमले से भी 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. एक ओर जहां इजराइल अपने क्षेत्र में हमास के आतंकियों का सफाया करने में लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ गाजा पट्टी के उन ठिकानों को चुन-चुन कर तबाह किया जा रहा है जहां से हमास अपने आतंकी संगठन को बल देने का काम कर रहा है. 

बताया जा रहा है कि इजराइल ने गाजा की पूरी तरीके से घेराबंदी कर ली है. इजराइल के इसी प्रकोप के चलते ईंधन, भोजन, पानी जैसे जरूरी सामानों की सप्लाई भी पूरी तरीके से काट दी गई है. गाजा में इजराइली सैनिक हमास के आतंकियों की तलाशी कर रहे हैं. 

calender
12 October 2023, 08:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो