'शुरू हो गया तीसरा विश्व युद्ध...', यूक्रेन के एक्स कमांडर का बड़ा दावा, रूस के साथ हैं नोर्थ कोरिया, ईरान और चीन
World War 3: यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष को 1000 से भी ज्यादा दिन हो चुके हैं. इस बीच यूक्रेन के एक्स कमांडर-इन-चीफ का बड़ा बयान सामने आया है. वालेरी ज़ालुज़नी ने दावा किया कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है. उनका कहना है कि यह संघर्ष अब सिर्फ दो देशों तक सीमित नहीं है. रूस और अमेरिका की सीधी भागीदारी और अन्य वैश्विक शक्तियों की सक्रियता इस बात का सबूत है.
World War 3: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा संघर्ष 1000 दिनों का आंकड़ा पार कर चुका है. इस बीच, यूक्रेन के पूर्व कमांडर-इन-चीफ वालेरी ज़ालुज़नी ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है.
ज़ालुज़नी का कहना है कि यह संघर्ष अब सिर्फ दो देशों तक सीमित नहीं है. रूस और अमेरिका की सीधी भागीदारी और अन्य वैश्विक शक्तियों की सक्रियता इस बात का सबूत है कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है. ज़ालुज़नी ने कहा कि इस संघर्ष में अब उत्तर कोरिया, ईरान और चीन जैसे देश भी शामिल हो रहे हैं.
पूर्व कमांडर-इन-चीफ का बड़ा बयान
यूक्रेन के पूर्व कमांडर-इन-चीफ वालेरी ज़ालुज़नी ने एक कार्यक्रम में कहा, "मेरा मानना है कि 2024 में यह स्पष्ट होगा कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है." उन्होंने दो महाशक्तियों रूस और अमेरिका की इस युद्ध में सीधी भागीदारी का उल्लेख किया और इसे वैश्विक स्तर पर तनाव का प्रमुख कारण बताया.
युद्ध रणनीतियों को लेकर मतभेद
वालेरी ज़ालुज़नी ने बताया कि फरवरी में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ युद्ध रणनीतियों को लेकर मतभेद होने के बाद उन्हें सैन्य पद से हटा दिया गया था. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के भीतर इस संघर्ष को रोका जा सकता था, लेकिन "साझेदार देशों ने इसे समझने से इनकार कर दिया."
बढ़ रहा है वैश्विक तनाव
ज़ालुज़नी ने जोर दिया कि उन्नत तकनीकों के जरिए यूक्रेन इस युद्ध में टिक सकता है, लेकिन पर्याप्त समर्थन के अभाव में जीत सुनिश्चित नहीं है. इस बीच, उत्तर कोरिया, ईरान और चीन जैसे देशों की सक्रियता ने वैश्विक स्तर पर युद्ध के और अधिक विस्तार की आशंका बढ़ा दी है.