चीन कर रहा है 100 टन जिंदा मगरमच्छों की नीलामी, जानिए इसके पीछे की कहानी

चीन की शेनझेन नानशान पीपुल्स कोर्ट 100 टन जिंदा मगरमच्छों की ऑनलाइन नीलामी कर रही है, जिसकी शुरुआती बोली 40 लाख युआन (लगभग 5,50,000 अमेरिकी डॉलर) रखी गई है. यह नीलामी गुआंगडोंग की एक कंपनी के कर्ज चुकाने के लिए की जा रही है, जो वित्तीय संकट में फंसी हुई थी. नीलामी 10 मार्च से शुरू हो चुकी है और 9 मई 2025 तक जारी रहेगी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

China Sold Crocodiles: चीन के शेनझेन नानशान पीपुल्स कोर्ट ने एक अजीब फैसला सुनाया है और 100 टन जिंदा मगरमच्छों की ऑनलाइन नीलामी शुरू कर दी है. यह नीलामी अलीबाबा के ज्यूडिशियल ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर हो रही है, और इन मगरमच्छों की शुरुआत बोली 40 लाख युआन (लगभग 5,50,000 अमेरिकी डॉलर) से रखी गई है. यह मामला गुआंगडोंग की एक कंपनी से जुड़ा है, जिसे 2005 में व्यापारी मो जुनरोंग ने शुरू किया था.

मो जुनरोंग को चीन में "क्रोकोडाइल गॉड" के नाम से जाना जाता था, लेकिन समय के साथ उनकी कंपनी कर्ज में डूब गई. अब कोर्ट ने फैसला किया है कि इन मगरमच्छों को बेचकर कंपनी का कर्ज चुकाया जाएगा. नीलामी 10 मार्च से शुरू हो चुकी है और 9 मई 2025 तक चलेगी, यानी दो महीने तक बोली लगाई जा सकती है.

खरीदारों के लिए शर्तें

चीन में मगरमच्छों की नीलामी के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं. खरीदार के पास मगरमच्छ पालने का लाइसेंस होना जरूरी है. बोली जीतने पर पकड़ने, तोलने और ट्रांसपोर्ट का खर्च खरीदार को खुद उठाना होगा. नीलामी में भाग लेने के लिए 3 लाख युआन की जमा राशि देनी होगी, और अगर शर्तें पूरी नहीं की गईं तो जमा राशि जब्त कर ली जाएगी.

मगरमच्छ का व्यापार

चीन में मगरमच्छों को केवल जानवर नहीं, बल्कि एक व्यापार के रूप में भी देखा जाता है. इनसे कई तरह की चीजें बनाई जाती हैं, जैसे:

  • चमड़ा (लेदर गुड्स)
  • मांस (जो व्यंजनों में इस्तेमाल होता है)
  • औषधियां और दवाइयां
  • ब्यूटी प्रोडक्ट्स
  • मगरमच्छ शराब (जो पारंपरिक चीनी औषधि में उपयोग होती है)

मगरमच्छों को व्यावसायिक रूप से पालने की अनुमति

2003 में चीन सरकार ने मगरमच्छों को व्यावसायिक रूप से पालने की अनुमति दी थी. एक मगरमच्छ का वजन 200 से 500 किलो तक हो सकता है, जिससे यह 100 टन करीब 200 से 500 मगरमच्छों के बराबर है. जैसे ही यह नीलामी शुरू हुई, सोशल मीडिया पर लोग इस पर चर्चा और मजाक कर रहे हैं.

calender
08 April 2025, 08:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag