11 घंटे की सफर 23 घंटे में किया पूरा! ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट का सफर बना इतिहास, जानिए क्यों?

ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट BA252 को मेडिकल इमरजेंसी और क्रू टाइम लिमिट के कारण दो बार रास्ता बदलना पड़ा, जिससे यह 11 घंटे की बजाय 23 घंटे में लंदन पहुंची. ग्रैंड केमैन से रवाना हुई यह फ्लाइट गैन्डर और रेकजाविक में अनप्लान्ड स्टॉप के कारण चर्चा में रही. इसी बीच अन्य उड़ानों में भी तकनीकी और सुरक्षा कारणों से हड़कंप मचा, जिससे FAA को सख्ती बरतनी पड़ी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

ब्रिटिश एयरवेज की एक फ्लाइट ने ऐसा सफर तय किया, जिसकी चर्चा अब दुनियाभर में हो रही है. ये उड़ान केवल 11 घंटे में लंदन पहुंचनी थी, लेकिन दो बार रास्ता बदलने और क्रू चेंज की वजह से यह सफर करीब 23 घंटे लंबा हो गया. ये फ्लाइट ग्रैंड केमैन से चली थी, लेकिन एक मेडिकल इमरजेंसी और क्रू टाइम लिमिट की वजह से इसे दो बार अनप्लान्ड स्टॉप करना पड़ा. आइए जानते हैं कैसे एक आम सी फ्लाइट एक असाधारण यात्रा में तब्दील हो गई.

पहले मेडिकल इमरजेंसी

ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान BA252 ने 8 अप्रैल को शाम 6:21 बजे (EST) ग्रैंड केमैन से उड़ान भरी थी. यह फ्लाइट सबसे पहले बहामास की राजधानी नासाउ में रुकी, जहां से कुछ और यात्रियों को onboard किया गयाH सब कुछ सामान्य था, लेकिन इसके बाद एक बड़ा झटका तब लगा जब एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई. इस मेडिकल इमरजेंसी के कारण विमान को कनाडा के न्यूफाउंडलैंड प्रांत के गैन्डर में अनप्लान्ड इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. यहां विमान करीब 5 घंटे तक रुका रहा.

क्रू की लिमिट खत्म

गैन्डर से उड़ान भरने के बाद फ्लाइट को एक और चुनौती का सामना करना पड़ा. FAA के नियमों के तहत, क्रू मेंबर्स की फ्लाइंग टाइम लिमिट खत्म हो गई थी, जिस कारण विमान को फिर से आइसलैंड की राजधानी रेकजाविक में उतारना पड़ा. यहां पुराने क्रू को हटाकर नए क्रू को onboard किया गया और उसके बाद ही विमान ने अपनी अंतिम उड़ान भरी.

आखिरकार लंदन में लैंड हुआ विमान

23 घंटे की इस लंबी जर्नी के बाद, आखिरकार फ्लाइट BA252 ने 9 अप्रैल की रात 10:38 बजे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंड किया. यह सफर आमतौर पर सिर्फ 11 घंटे का होता है, लेकिन दो बार डाइवर्जन और क्रू बदलाव के चलते यह दोगुने समय से ज्यादा लंबा हो गया.

दूसरी उड़ानों में भी मचा रहा हड़कंप

एक दूसरी घटना में, बाली से मेलबर्न जा रही एक फ्लाइट को उस समय वापस लौटना पड़ा जब एक यात्री ने उड़ान के दौरान विमान का कैबिन डोर खोलने की कोशिश की. वहीं जॉर्जिया में एक अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में धुआं और जलने की गंध आने के बाद सभी यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया.

FAA भी हुआ अलर्ट

इन सभी घटनाओं के बाद, FAA ने सुरक्षा पर गंभीरता दिखाई है. उन्होंने रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स से बात करने के लिए एक "Stress Management Team" भेजी है.

calender
12 April 2025, 04:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag