पाकिस्तान सरकार का आतंक पर बड़ा एक्शन, खैबर में मार गिराए 12 खारिजी

Pakistan News: पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा ने बताया कि शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में हुई दो मुठभेड़ों में कम से कम 12 आतंकवादी और छह सैनिक मारे गए हैं. यह मुठभेड़ उत्तर और दक्षिण वजीरिस्तान जिलों में हुईं हैं. पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को आधिकारिक तौर पर खारिजी घोषित किया है.

calender

Pakistan News: पाकिस्तान सेना की  मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में हुई दो भीषण मुठभेड़ों में कम से कम 12 आतंकवादी और छह सैनिक मारे गए हैं. 

आईएसपीआर ने बताया कि ये मुठभेड़ें उत्तर और दक्षिण वजीरिस्तान जिलों में हुईं जिसके परिणामस्वरूप गुरुवार और शुक्रवार को 12 खारिजी मारे गए. पाकिस्तान ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को आधिकारिक तौर पर फितना अल-खवारिज घोषित कर दिया है . गृह मंत्रालय की अधिसूचना में ऐसे आतंकवादियों के नाम के साथ खारिजी (गैरकानूनी) शब्द के प्रयोग पर जोर दिया गया है.

आतंकी घुसपैठ का पता लगाया 

19 सितंबर को उत्तरी वजीरिस्तान जिले के स्पिनवाम में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान -अफगानिस्तान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकवादियों के एक समूह की गतिविधि का पता लगाया था. रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान सेना ने आतंकियों को घेर लिया. प्रभावी ढंग मुकाबले के बाद सभी सातों खारिजी मारा गया. सेना ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए.

सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला

दूसरी घटना में दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के लाधा में खरिज के एक समूह ने सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला किया. आईएसपीआर के बयान में कहा गया है कि सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया और सभी पांच खरिज को मार गिराया. हालांकि, गोलीबारी के दौरान छह सैनिक भी मारे गए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मौजूद किसी भी अन्य खारिजी को खत्म करने के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

First Updated : Friday, 20 September 2024