Shooting in Prague: चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में हुई गोलीबारी का मामला सामने आया है. जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस प्रमुख ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि '15 से अधिक लोगों की जान चली गई है और कम से कम 24 घायल हो गए हैं.' चेक राष्ट्रपति पेट्र पावेल ने कहा कि वह प्राग के चार्ल्स विश्वविद्यालय में हुई गोलीबारी से 'स्तब्ध' हैं.
चेक गणराज्य की राजधानी प्राग की एक यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी में 15 से ज्यादा लोगों की मौत और करीब 25 लोगों के घायल होने की खबर है. चेक पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वाले व्यक्ति को मार दिया गया है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक हमलावर की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. मरने वालों में मारा गया शूटर भी शामिल है.
चेक पुलिस ने कहा, 'हमला करने वाले शूटर को पुलिस ने मार गिराया है. फिलहाल पूरी बिल्डिंग को खाली कराया जा रहा है. हमले में कई लोग मारे गए हैं.' राष्ट्रपति पेट्र पावेल ने कहा कि जो कुछ हुआ उससे वह "स्तब्ध" हैं और उन्होंने पीड़ितों के रिश्तेदारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
लापता छात्रों की सूची सोशल मीडिया पर साझा की गई, जबकि गोलीबारी से सुरक्षित छात्रों ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सूचित करने के लिए पोस्ट किए. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सामूहिक गोलीबारी से पहले ही उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी थी क्योंकि उसके पिता प्राग के पश्चिम में होस्टून गांव में मृत पाए गए थे.
जानकारी के मुताबिक, हमलावर रूस में हुए ऐसे ही मामले से प्रेरित था, पुलिस का मानना है कि उसी बंदूकधारी ने 15 दिसंबर को प्राग के पूर्वी बाहरी इलाके में एक जंगल में टहलने के दौरान गाड़ी में सवार एक युवक और उसकी दो महीने की बेटी की भी हत्या कर दी थी. First Updated : Friday, 22 December 2023