रूसी झंडा हटाकर लटकाया अंडरवियर, 16 साल के लड़के ने पुतिन को दी खुली चुनौती

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 16 वर्षीय व्लादिस्लाव रुडेंको ने अपनी बहादुरी और साहस से रूस की सेना को चुनौती दी है और यूक्रेन में सुर्खियां बटोरी हैं. व्लादिस्लाव ने काला सागर में स्थित एक द्वीप पर रूसी झंडा उतारकर उसकी जगह अपना अंडरवियर लटका दिया. यह घटना तब हुई जब वह रूस के सैनिकों के शिविर में 20,000 यूक्रेनी बच्चों के साथ था, जिनका प्रशिक्षण रूस के खिलाफ था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 16 साल के व्लादिस्लाव रुडेंको की यूक्रेन में काफी चर्चा हो रही है. इसका कारण है व्लादिस्लाव का पुतिन की सेना को सीधे चुनौती देना. कहा जा रहा है कि उसने अकेले ही पुतिन की सेना को चकमा दिया, ब्लैक सी के व्लादिवोस्तोक में पहले रूस का झंडा उतारा और फिर वहां अपना अंडरवियर लटका दिया.

पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, व्लादिस्लाव रूस के सैनिकों के कैंप में रहता था. एक दिन उसे राष्ट्रवाद की भावना जागी, और उसने रूस और पुतिन को चुनौती देने का फैसला किया. इसके बाद, व्लाद ने रूस का झंडा उतारकर वहां अपना अंडरवियर लटका दिया.

अंडरवियर लटकाने वाले यूक्रेनी लड़के की कहानी

व्लाद ने इस बारे में खुद बताया कि ब्लैक सी के एक द्वीप पर रूस के सैनिक 20 हजार यूक्रेनी बच्चों को यूक्रेन के खिलाफ ट्रेनिंग दे रहे थे. इसी ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए व्लाद भी वहां पहुंचा था. वहां उसने देखा कि रूस और बेलारूस के झंडे लटके हुए थे, लेकिन यूक्रेन का झंडा कहीं नहीं था.

रूसी सेना को दिया जोरदार झटका

व्लाद ने यह देखकर फैसला किया कि वह रूस का झंडा उतारेगा. उसने पहले वहां के हालात को अच्छे से समझा, फिर चुपचाप उस जगह पहुंचकर पाइप की मदद से ऊपर चढ़ा और रूस का झंडा उतार दिया. इसके बाद उसने वह झंडा फाड़ दिया और उसे शौचालय में बहा दिया. व्लाद ने यह भी बताया कि उसने पहले उस झंडे पर पेशाब किया और इसका वीडियो भी बना लिया.

यूक्रेन का नायक व्लादिस्लाव

इसके बाद, व्लाद और बाकी बच्चों ने द्वीप पर बगावत की शुरुआत कर दी. शुरू में अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो वे उन्हें वापस यूक्रेन भेजने को मजबूर हो गए. जब व्लाद यूक्रेन लौट आया, तो उसने रूस में घटी इस घटना के बारे में बताया. अब यूक्रेन में व्लाद की यह कहानी काफी चर्चित हो रही है.

calender
26 March 2025, 03:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो