Israel-Palestine War: शनिवार (7 अक्टूबर) को हमास आतंकियों ने इजराइल पर एक के बाद एक बड़े हवाई हमले किए. हमास के हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी किया. इसमें उन्होंने चेतावनी दी कि इजराइल को निशाना बनाने वाले एक भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा. हमास के हमले के जवाब में इजरायली वायुसेना ने सोमवार को कई ऑपरेशनल मुख्यालयों के साथ-साथ विभिन्न इमारतों पर भी हमला किया, जहां आतंकवादी संगठन हमास के नेता रह रहे थे. अब तक इस जंग में 1600 लोगों की मौत हो गई है. 

इजरायल की जवाबी कार्रवाई के बीच हमास आतंकियों ने चेतावनी दी है. समाचार एजेंसी के मुताबिक, जब भी इजरायल ने बिना किसी चेतावनी के फिलिस्तीनी घरों पर बमबारी की तो इस्लामिक आतंकवादी हमास आंदोलन ने इजरायली कैदियों को मारने की धमकी दी. 

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए मंगलवार को कहा कि इजरायल ने युद्ध शुरू नहीं किया है बल्कि इसे खत्म करेगा. हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तहत इजराइल ने 3,00,000 सैनिक जुटाए हैं. नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल युद्ध नहीं चाहता था, यह बेहद क्रूर तरीके से हम पर थोपा गया था.

इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने शनिवार को कहा कि गाजा को लेकर कोई विवाद नहीं है. हम विश्वास करना चाहते हैं कि हम शैतानों को हरा देंगे. हमारे पास युद्ध के अलावा कोई विकल्प नहीं है. हमास ने कई इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया है. हम उन्हें हमास के चंगुल से जरूर छुड़ाएंगे.' इजरायली विदेश मंत्री ने हमास को चेतावनी दी है कि वह किसी भी बंधक को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत न करे. पिछले तीन दिनों से युद्ध जारी है.