17 साल की लड़की ने स्कूल में चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां, क्रिसमस से पहले अमेरिका में पांच लोगों की मौत
अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया. विस्कॉन्सिन पुलिस ने बताया है कि इस हमले को अंजाम देने वाली एक 17 साल की लड़की है.
अमेरिका के विसकॉन्सिन के एक प्राइवेट क्रिश्चियन स्कूल में गोलीबारी की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, एक छात्रा ने सोमवार को फायरिंग की, जिसमें एक टीचर समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, शूटर नाबालिग थी और उसकी भी मौत हो गई है. विस्कॉन्सिन पुलिस के मुताबिक, इस गोली बारी की घटना में शूटर समेत पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं.
स्कूल में पढ़ते हैं 390 स्टूडेंट्स
जिस क्रिश्चियन स्कूल में ये वारदात हुई है, उसमें 390 स्टूटेंड पढ़ते हैं, जो किंडरगार्डन से लेकर हाईस्कूल तक हैं. अभी तक की जांच में पता लगा है कि फायरिंग करने वाली छात्रा अपने साथ 9 MM की पिस्टल लेकर आई थी. उसने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि शूटर नाबालिग थी.
इस साल अमेरिका के स्कूलों में 322 गोलीबारी की घटनाएं
अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि उन्हें चल रही जांच पर बात करने की इजाजत नहीं थी. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि स्कूल में मेटल डिटेक्टर लगे हैं या नहीं. पुलिस ने स्कूल के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया. स्थानीय अधिकारियों की मदद के लिए फेडरल एजेंट्स भी मौके पर मौजूद थे.पुलिस ने कहा कि हमलावर ने ऐसा क्यों किया, इस हमले के पीछे कारण क्या रही, हमें नहीं पता लेकिन जल्द हम पता लगा लेंगे.
बता दें कि अमेरिका में गन कल्चर को कंट्रोल करना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. K-12 स्कूल शूटिंग डेटाबेस वेबसाइट के अनुसार, इस साल अमेरिका के स्कूलों में 322 गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं.