रूस ने जेलेंस्की के शहर में मचाई तबाही! मिसाइल अटैक में 9 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के होमटाउन क्रिवी रीह पर भीषण मिसाइल हमला किया. हमले में 9 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई. यह हमला एक रिहायशी इलाके में बच्चों के खेल मैदान के पास हुआ, जिससे इलाके में कोहराम मच गया.

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के पैतृक शहर क्रिवी रीह में शुक्रवार को रूस ने खतरनाक मिसाइल हमला किया. हमले में 9 बच्चों समेत कुल 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हमला एक रिहायशी इलाके में उस समय हुआ जब लोग सामान्य दिनचर्या में व्यस्त थे. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, यह हमला एक बच्चों के खेल मैदान के पास हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.
इस हमले में दो दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सड़कों पर पड़ी लाशें और धुएं का गुबार साफ नजर आ रहा है. यह हमला रूस की ओर से किसी भी प्रकार की युद्धविराम की इच्छा के अभाव को दर्शाता है, जैसा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुद भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा.
बच्चों के खेल मैदान के पास गिरा मिसाइल
शहर की सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सांद्र विलकुल ने बताया कि यह मिसाइल एक बच्चों के खेल के मैदान के पास गिरी, जिससे आस-पास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. आंतरिक मंत्री इगोर क्लीमेंको ने पुष्टि की कि पांच रिहायशी इमारतें इस हमले में क्षतिग्रस्त हुई हैं. शहर में ही हुए एक अन्य ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. यह जानकारी डिनिप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र के गवर्नर सेरही लिसाक ने दी.
रूस ने स्वीकार की 'सटीक हमला' करने की बात
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने क्रिवी रीह में एक रेस्तरां पर "सटीक हमला" किया, जहां कथित तौर पर यूक्रेनी सैन्य कमांडर और पश्चिमी देशों के प्रशिक्षक बैठक कर रहे थे. हालांकि, यूक्रेनी अधिकारियों ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि यह हमला आम नागरिकों को निशाना बनाने के उद्देश्य से किया गया.
पुलिस ने इलाके को किया सील
इगोर क्लीमेंको ने कहा कि पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और पीड़ितों से बयान लिए जा रहे हैं. उन्होंने इसे रूस द्वारा किया गया 'युद्ध अपराध' करार दिया. घटनास्थल के वीडियो में एक जलती हुई कार और लोगों की चीख-पुकार भी सुनाई दी.
'इस्कंदर' मिसाइल से हुआ हमला
यूक्रेनी अधिकारी आंद्री कोवालेंको के अनुसार, इस हमले में रूसी 'इस्कंदर' बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया, जिसकी मारक क्षमता 500 किलोमीटर तक होती है. उन्होंने इस हमले को एक 'जानबूझकर किया गया जनसंहार' करार दिया.