ASEAN-India Summit: '21वीं सदी एशिया की सदी है', आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में पीएम का संबोधित

ASEAN-India Summit: समिट में भाग लेने से पहले पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासी के सदस्यों से मुलाकात की. इसके बाद आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित किया.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • प्रधानमंत्री आज सुबह ही इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंचे
  • आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को पीएम ने संबोधित किया

PM Modi In ASEAN-India Summit: प्रधानमंत्री आज सुबह ही इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंचे हैं. वहां आयोजित हुए आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को पीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि 'आसियान मायने रखता है क्योंकि यहां हर किसी की आवाज सुनी जाती है, और आसियान विकास का केंद्र है क्योंकि आसियान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.' 

पीएम मोदी ने आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. पीएम आज ही इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंचे, जहां पर भारतीय प्रवासी के सदस्यों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया. सम्मेलन में शामिल होने से पहले पीएम ने भारतीय प्रवासी के सदस्यों से मुलाकात की. 

पीएम ने किया संबोधन

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 'वैश्विक विकास में आसियान क्षेत्र की अहम भूमिका है. वसुधैव कुटुंबकम 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' यही भावना भारत की जी-20 अध्यक्षता की थीम है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि '21वीं सदी एशिया की सदी है...मुझे विश्वास है कि आज हमारी बातचीत से भारत और आसियान क्षेत्र के भावी भविष्य को और सुदृढ़ बनाने के लिए नए संकल्प लिए जाएंगे. 

आपसी सहयोग से हर क्षेत्र में प्रगति 
 
पीएम ने आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ बताया. उन्होंने कहा कि 'भारत की इंडो-पैसिफिक पहल में भी आसियान क्षेत्र का प्रमुख स्थान है. वैश्विक अनिश्चितताओं के माहौल में भी हर क्षेत्र में हमारे आपसी सहयोग में लगातार प्रगति हो रही है.'

राष्ट्रपति विडोडो को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता कन्वेंशन सेंटर पहुंचे. आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में उन्होंने राष्ट्रपति विडोडो को दी बधाई दी. उन्होंने कहा कि 'इस समिट के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति विडोडो का मैं अभिनंदन करता हूं, इसकी अध्यक्षता के लिए विडोडो को बहुत-बहुत बधाई.'

भारत में होने जा रहे जी-20  शिखर सम्मेलन के चलते पीएम सारी बैठकें खत्म करके जल्द ही भारत लौट आएंगे.

calender
07 September 2023, 08:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो