म्यांमार में भूकंप से 144 लोगों की मौत और 700 घायल, थाईलैंड में 81...,इमरजेंसी नंबर जारी

म्यांमार, थाईलैंड सहित 5 देशों में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. म्यांमार में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 दर्ज की गई. म्यांमार के शासक सैन्य प्रमुख के अनुसार, भूकंप से अब तक 144 लोगों की मौत हो चुकी है और 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के बाद एक निर्माणाधीन 30-मंजिला इमारत गिर गई, जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई और 81 लोग मलबे में फंस गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

म्यांमार, थाईलैंड सहित 5 देशों में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. म्यांमार में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई, जिससे भारी तबाही हुई. म्यांमार के शासक सैन्य प्रमुख के अनुसार, भूकंप से अब तक 144 लोगों की मौत हो चुकी है और 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जबकि 700 लोग घायल हो गए हैं. इसके अलावा, भूकंप के बाद के आफ्टर शॉक्स ने भी लोगों में दहशत पैदा कर दी है. 

30-मंजिला इमारत गिरी

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी भूकंप के बाद एक निर्माणाधीन 30-मंजिला इमारत गिर गई, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई और 81 लोग मलबे में फंस गए. थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री फुमथाम वेचयाचाई ने बताया कि यह हादसा म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण हुआ. बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही हैं. 

भूकंप के असर से बैंकॉक और आसपास के क्षेत्रों में मेट्रो, रेलवे, और हवाई सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गईं. साथ ही, थाईलैंड के शेयर बाजार में भी कारोबार रोक दिया गया है. भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन नंबर जारी किया है और कहा है कि अभी तक किसी भारतीय नागरिक के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.

'अवा ब्रिज' इरावदी नदी में गिरा

म्यांमार में, भूकंप के कारण 90 साल पुराना ऐतिहासिक 'अवा ब्रिज' इरावदी नदी में गिर गया और एक मस्जिद का हिस्सा भी ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई. कई शहरों में सड़कों और इमारतों में दरारें पड़ीं और सोशल मीडिया पर मलबे और गिरी हुई इमारतों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. भारत के मेघालय और पूर्वोत्तर राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. साथ ही, बांग्लादेश और चीन के यूनान प्रांत में भी असर पड़ा.

calender
28 March 2025, 08:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो