चीन के जियांग्शी प्रांत में आग लगने से 25 लोगों की मौत

China News: बुधवार को चीन के जियांग्शी पांत में एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग लग गई. जिसमें अब तक 25 लोगों के मारे जाने की पुष्टि वहां की लोकल गवर्नमेंट ने कर दी है.

calender

China News: बुधवार को चीन के जियांग्शी पांत में एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग लग गई. जिसमें अब तक 25 लोगों के मारे जाने की पुष्टि वहां की लोकल गवर्नमेंट ने कर दी है. सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, घटना जियांग्शी प्रांत के युशुई मार्केट में हुई. घटना के वक्त यहां काफी लोग मौजूद थे. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. यह शॉपिंग कॉम्पलेक्स एक बेसमेंट में है.

स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जियांग्शी प्रांत के युशुई जिले के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 03:24 बजे एक शॉपिंग मॉल के बेसमेंट में आग लग गई.

बता दें कि आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका है, लेकिन लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आग एक जंक फूड के स्टॉल से शुरू हुई. 102 लोगों को वहां से निकाल लिया गया. आग पर काबू पा लिया गया है. First Updated : Wednesday, 24 January 2024

Topics :