26/11 हमले के गुनहगार आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान, हाफिज सईद का था करीबी

आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. साल 2003 में संयुक्त राष्ट्र ने मक्की को ग्लोबल आतंकी घोषित किया था, वह लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ और आतंकी हाफिज सईद का बहनोई था.

calender

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की की पाकिस्तान के लाहौर में मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, उसकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.मुंबई के 26/11 हमले का गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की आतंकी हाफिज सईद का रिश्तेदार था. साल 2023 में मक्की को संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल आतंकी घोषित किया था, जिसके तहत उसकी संपत्ति जब्त कर ली गई थी. इसके अलावा मक्की पर यात्रा और हथियार प्रतिबंध लगा दिए गए.

अब्दुल रहमान मक्की को 16 जनवरी को ISIL और अलकायदा से जुड़े होने लश्कर-ए-तैयबा द्वारा या उसके समर्थन से टेरर फाइनेंसिंग, साजिश रचने, साजिश में हिस्सा लेने, भर्ती करने जैसे कामों में शामिल होने पर लिस्टेड किया गया. मक्की लश्कर की राजनीतिक विंग जमाद उद दावा का भी चीफ था. वह लश्कर के फॉरेन रिलेशन डिपार्टमेंट का भी हेड रहा है. 

टेरर फंडिंग केस में मिली थी 6 महीने की सजा

JUD प्रमुख हाफिज सईद के बहनोई मक्की को पाकिस्तान की एक आतंक विरोधी अदालत ने साल 2020 में टेरर फंडिंग के मामले में 6 महीने की जेल की सजा सुनाई थी. जानकारी के अनुसार टेरर फंडिंग केस में सजा सुनाए जाने के बाद से मक्की ने अपनी गतिविधियां कम कर दी थी. पाकिस्तान मुताहिदा मुस्लिम लीग (PMML) ने एक बयान में कहा कि मक्की पाकिस्तानी विचारधारा का समर्थक था.

 

लश्कर ने भारत में कराए ये बड़े हमले

UN की वेबसाइट के मुताबिक, मक्की लश्कर और जमात-उद-दावा में नेतृत्व पद पर रहा है. ऐसे में भारत में हुए बड़े हमलों के पीछे हाफिज सईद के साथ साथ मक्की का भी हाथ माना जाता रहा है. लश्कर ने भारत में कई बड़े हमलों को अंजाम दिया है.

लाल किले पर हमला

22 दिसंबर 2000 में लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकियों ने लाल किले में घुसकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग की थी. इस अटैक में सेना के दो जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी.  इस आतंकी हमले में राइफलमैन उमा शंकर तो मौके पर ही शहीद हो गए थे. जबकि, नायक अशोक कुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. अब्दुल्ला ठाकुर नाम के शख्स की भी इस हमले में मौत हो गई थी.

रामपुर हमला

लश्कर के 5 आतंकियों ने 1 जनवरी 2008 में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. इसमें 7 सीआरपीएफ जवानों और एक रिक्शा चालक की जान चली गई थी.  

मुंबई हमला

लश्कर ने 26/11 को मुंबई में हमला कराया था. मुंबई में अरब सागर के रास्ते 10 आतंकी दाखिल हुए थे, इन लोगों ने कई जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस हमले में 175 लोगों की मौत हो गई थी. 

श्रीनगर अटैक

12-13 फरवरी 2018 में श्रीनगर के करण नगर में सीआरपीएफ कैंप में लश्कर का आत्मघाती हमलावर घुस गया था. इस दौरान एक जवान शहीद हो गया था. जबकि एक पुलिसकर्मी जख्मी हुआ था. 

बारामूला में अटैक

30 मई 2018 को बारामूला में लश्कर के आतंकियों ने तीन नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था. 

बांदीपोरा हमला

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर के आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, इस दौरान भारतीय सेना के जवानों ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस हमले में चार जवान शहीद हो गए थे.  First Updated : Friday, 27 December 2024

Topics :