अमेरिकी राष्ट्रपति के विरोध में उतरे 30 हजार फिलिस्तीनी, व्हाइट हाउस का घेराव कर लगाए नारे

US News: गाजा में इजरायल युद्ध के बीच हमास समर्थक प्रदर्शनकारियों की एक बड़ी भीड़ व्हाइट हाउस का घेराव किया है. लगभग 30 हजार फ़िलिस्तीनी जो बाइडेन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

calender

US  News: गाजा में इजरायली हमले के बीच शनिवार को अमेरिका में राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस के बाहर 30 हजार फिलिस्तीन समर्थकों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी सिर पर हमला का पट्टा बांधकर फिलिस्तीन की झंडा लहराते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एक शख्स के हाथ में राष्ट्रपति बाइडेन का मुखौटा भी देखा गया जो खुन से सना हुआ था.

फिलिस्तीन प्रदर्शनकारियों ने नेशनल पार्क के सर्विस रेंजर्स पर सामान भी फेंके इसके अलावा वहां लगे स्टैच्यू को भी तोड़ दिया. दरअसल, प्रदर्शनकारी यह मांग कर रहे हैं कि, अमेरिका इजराइल का समर्थन न करें. इस बीच भीड़ का गुस्सा देखते हुए व्हाइट हाउस के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई.

अमेरिकी राष्ट्रपति के विरोध में कर रहे प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथ में कई बैनर और पोस्टर नजर आ रहा है. प्रदर्शनकारी बाइडेन पर इतिहास के गलत पक्ष में होने का आरोप लगा कर नारा लगाए और अमेरिका के झंडे में भी आग लगाई. प्रदर्शनकारियों ने आजाद फिलिस्तीन का नारे लगाते हुए कहा कि, गाजा पर बमबारी में जितने बच्चों की जान गई है, उनकी चीख आपको हमेशा डराती रहेगी.

उत्तर गठबंधन अपनी वेबसाइट ने लिखा है कि, बिडेन रेखा नहीं खींच सकते, लेकिन हम कर सकते हैं. 8 जून को हम देशभर से एकजुट होकर व्हाइट हाउस का घेराव करेंगे. लाल कपड़े पहनकर, और अपनी मांगों को ऊंचा उठाकर, हम दुनिया को दिखाएंगे कि हम लाल रेखा हैं. इसमें आगे लिखा गया है, "हम तत्काल युद्ध विराम, गाजा पर घेराबंदी को तत्काल समाप्त करने, सभी फिलिस्तीनी कैदियों की आजादी और फिलिस्तीन के कब्जे को समाप्त करने की मांग करते हैं.

वहीं एक्स पर सामने आए एक वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारियों धुआंधार बम जलाकर व्हाइट हाउस के लॉन में फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट में व्हाइट हाउस के बाहर एंड्रयू जैक्सन की प्रतिमा को "फ्री गाजा" और "इजरायल प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करें लिखा हुआ है. बता दें कि, पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के कुछ दिन बाद व्हाइट हाउस के परिसर के चारों ओर बाड़ लगाई गई थी क्योंकि यह अनुमान था कि इस तरह के विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं.

एक गुप्त सेवा प्रवक्ता ने बताया कि, वाशिंगटन, डीसी में इस सप्ताह के अंत में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी में, जिसमें बड़ी भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है. व्हाइट हाउस परिसर के पास एंटी-स्केल बाड़ लगाने सहित कई प्रकार के सार्वजनिक सुरक्षा उपाय किए गए हैं.

First Updated : Sunday, 09 June 2024