Israel Attack on Lebanon: इजराइल और हिज्बुल्लाह के संघर्ष में एयर स्ट्राइक से 40 लोगों की मौत, बच्चों समेत शामिल

इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच जारी संघर्ष में इजराइल की एयर स्ट्राइक्स ने लेबनान में 40 लोगों की जान ले ली, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। अब तक लेबनान में इजराइल के हवाई हमलों में 3,136 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं। इजराइल ने हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं, जिनमें 20 लोगों की मौत हो चुकी है। बचाव कार्य जारी है और शवों की डीएनए जांच की जाएगी।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Israel Attack on Lebanon: इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच जारी संघर्ष के बीच, इजराइल ने एक और एयर स्ट्राइक की, जिसमें बच्चों समेत 40 लोगों की मौत हो गई। लेबनान के अधिकारियों के अनुसार, शनिवार 9 नवंबर को यह जानकारी दी गई कि 8 नवंबर को हुए इस हमले में 7 लोग टायर शहर में मारे गए। इस हवाई हमले से पहले इजराइली सेना ने टायर और आसपास के इलाकों को खाली करने का आदेश दिया था, लेकिन इस हमले के दौरान कोई ऐसा आदेश नहीं जारी किया गया था।

लेबनान में बचाव कार्य जारी

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि हमले के बाद बचाव कार्य लगातार जारी है। मृतकों के शवों की डीएनए जांच की जाएगी ताकि यह पुष्टि की जा सके कि ये शव किसके हैं। इस हमले में 13 अन्य लोग भी मारे गए हैं, जिनमें कुछ डॉक्टर भी शामिल थे। इसके अतिरिक्त, बाल्बेक शहर के आसपास हुए इजराइली एयरस्ट्राइक में 20 और लोग मारे गए हैं।

इजराइल के हवाई हमलों का सिलसिला जारी

इजराइल की सेना ने अपनी तरफ से बयान जारी किया है कि उसने टायर और बाल्बेक में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले किए हैं। इन ठिकानों में लड़ाके, ऑपरेशनल अपार्टमेंट और हथियारों के भंडार थे। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइल ने पिछले साल से अब तक लेबनान में हवाई हमले किए हैं, जिनमें कुल 3,136 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 619 महिलाएं और 194 बच्चे भी शामिल हैं।

3 हजार से अधिक लोगों की मौत

इजराइल-हिज्बुल्लाह के संघर्ष में मरने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस संघर्ष का सिलसिला सितंबर 2024 से और इजराइल का हिज्बुल्लाह के साथ यह संघर्ष पिछले साल अक्टूबर से जारी है। इस दौरान हिज्बुल्लाह भी लगातार इजराइली इलाकों पर रॉकेट और ड्रोन हमले कर रहा है।

हिज्बुल्लाह का हमले जारी

शनिवार 9 नवंबर को हिज्बुल्लाह ने इजराइल के तेल अवीव के दक्षिण में स्थित एक सैन्य कारखाने पर हमला किया था। यह हमला हिज्बुल्लाह द्वारा इजराइल के खिलाफ जारी हमलों का हिस्सा था। इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच यह संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे दोनों देशों में भारी नुकसान हो रहा है और निर्दोष नागरिकों की जान जा रही है।

calender
10 November 2024, 08:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो