गाजा में 24 घंटे में मारे गए 46 लोग, तबाही मचा रहा है इजरायल

Israel Attacks Gaza: हाल ही में इजरायल द्वारा किए गए हमलों में गाजा में 24 घंटों में करीब 46 लोगों की मौत हो गई. लगातार हो रहे हमलों के चलते गाजा में दहशत का माहौल है. इस बीच इजरायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहियाह में भी बड़े धमाके किए.

calender

Israel Attacks Gaza: गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा हाल ही में किए गए हवाई हमलों ने भारी तबाही मचाई है. गाजा के चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, बीते 24 घंटे में इन हमलों में 46 लोगों की जान चली गई है.

इसी बीच, लेबनान के कई इलाकों में भी इजरायली सेना की बमबारी ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है. वहीं, अमेरिका ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गाजा में मानवीय सहायता भेजने की समय-सीमा खत्म होने के बावजूद वह इजरायल को अपनी सैन्य सहायता में कोई कमी नहीं करेगा.

हवाई हमले में कई लोगों की मौत

गाजा के चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक, हवाई हमले के दौरान 46 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 11 लोग एक अस्थायी कैफेटेरिया में मौजूद थे. उत्तरी गाजा के बेत हनून में एक घर पर हुए हमले में 15 लोगों की मौत हुई, जिनमें एक पत्रकार के परिजन भी शामिल थे.

लेबनान पर भी किया हमला

लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहियाह में भी इजरायली हमलों से बड़े धमाके सुनाई दिए. इस इलाके में हिजबुल्ला की उपस्थिति मानी जाती है, और इजरायली सेना ने पहले ही वहां के कई घरों को खाली करने की चेतावनी दी थी. First Updated : Wednesday, 13 November 2024