Johannesburg Fire News: दक्षिण अफ्रीका के शहर जोहान्सबर्ग शहर में एक बड़ा हादसा हुआ. जोहान्सबर्ग में आग लगने से 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 43 लोगों के ज़ख्मी होने की भी खबर है. जानकारी के मुताबिक, घटना जोहान्सबर्ग के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में हुई. अभी इसमें मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
सोशल मीडिया पर आए वीडियो में एक इमारत की निचली मंजिल पर आग की लपटें दिखाई दे रही हैं, और कई लोग बाहर की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलौदज़ी ने कहा कि 'कई लोगों का इलाज किया जा रहा है और कुछ को स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में ले जाया गया है.'
इस हादसे में मरने वालों की संख्या अबी और बढ़ सकती है. जो लोग ज़ख्मी हुए हैं उनको अस्पताल में ङर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. First Updated : Thursday, 31 August 2023