इंडोनेशिया में Cold Lava बाहर आने से 52 लोगों की मौत, देखें तस्वीरें

इंडोनेशिया में कोल्ड लावा के बाहर आने से कई लोगों की जान चली गई है. साथ ही प्रवक्ता इलहाम वहाब ने बताया कि कई घर बर्बाद हो गए हैं, ये कोई नॉर्मल लावा नहीं है इसके अंदर कीचड़, पानी, बाढ़ सारी चीजें मौजूद हैं.

calender
Courtesy: सोशल मीडिया
1/5

पश्चिमी सुमात्रा में ठंडा लावा

इंडोनेशिया से एक दर्दनाक घटना घटित होने की खबर मिल रही है. जहां पश्चिमी सुमात्रा में ठंडे लावा का फ्लैश फ्लड ने अपना कहर बरसाया है.

Courtesy: सोशल मीडिया
2/5

52 लोगों की चली गई जान

दरअसल ये कोई आम लावा नहीं है इसमें कीचड़, बाढ़, पानी, तूफान सब मिला हुआ है. इसके बाहर आने से 52 लोगों की जान चली गई है, साथ ही 3 हजार लोगों के घायल होने की खबर है.

Courtesy: सोशल मीडिया
3/5

मौसम विभाग का अनुमान

वहीं इंडोनेशिया के मौसम विभाग का कहना है कि इस हालात में लगातार एक हफ्ते तक वर्षा नहीं रुकने वाली.जिससे डर ये पैदा हो रहा है कि फ्लैश फ्लड, भूस्खलन, कोल्ड लावा का बहाव तेजी से होगा.

Courtesy: सोशल मीडिया
4/5

ज्वालामुखीय राख

जिसके अंदर पत्थरों व पानी के अलावा ज्वालामुखीय राख मौजूद होगा. कोल्ड लावा के कारण पश्चिमी सुमात्रा के 3 जिलों पर इसका अधिक असर पड़ा है.

Courtesy: सोशल मीडिया
5/5

प्रवक्ता इलहाम वहाब का बयान

इस कोल्ड लावा में कुल 52 लोगों की जान गई जिसमें 45 की पहचान हो पाई है. बाकी की लाशों को पुलिस द्वारा खोजा जा रहा है. वहीं पश्चिमी सुमात्रा डिजास्टर एजेंसी के प्रवक्ता इलहाम वहाब का कहना है कि इस घटना से कुल 249 घर बर्बाद हो गए हैं.