score Card

58 की मौत, 50 घायल... यमन में अमेरिकी हमले से मचा कोहराम, हौथी ठिकाना बना निशाना

शुक्रवार को यमन के रास इसा ईंधन बंदरगाह पर अमेरिका ने घातक हवाई हमला किया. अमेरिका ने इस हमले को हौथी विद्रोहियों की फंडिंग और ईंधन आपूर्ति पर करारा प्रहार बताया है, जिससे रेड सी क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

US airstrike: शुक्रवार को अमेरिका ने यमन के रास इसा ईंधन बंदरगाह पर हवाई हमला किया, जिसमें हौथी विद्रोहियों के अनुसार कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. यह हमला उस एक महीने लंबे हवाई अभियान का हिस्सा है, जिसमें अमेरिका द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं. अमेरिका ने इस हमले को ईरान समर्थित हौथियों की फंडिंग और आपूर्ति पर प्रहार बताया है.

अमेरिकी सेना के अनुसार, यह हमला रास इसा बंदरगाह के जरिए हो रही ईंधन आपूर्ति और उससे होने वाली अवैध आय को रोकने के उद्देश्य से किया गया. इस हमले से यमन के पश्चिमी तट पर स्थित इस रणनीतिक बंदरगाह पर भारी तबाही मची और एक भयंकर आग भी भड़क उठी.

अमेरिकी सेना का बयान

अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने एक बयान में कहा, "अमेरिकी बलों ने ईरान समर्थित हौथी आतंकवादियों के लिए ईंधन के इस स्रोत को समाप्त करने और उनकी उस अवैध आमदनी को रोकने की कार्रवाई की, जिससे वे पिछले 10 वर्षों से पूरे क्षेत्र में आतंक फैला रहे हैं." बयान में आगे कहा गया, "इन हमलों का उद्देश्य हौथियों की आर्थिक शक्ति को कमजोर करना था, जो लगातार अपने ही देशवासियों पर अत्याचार कर रहे हैं."

CENTCOM के अनुसार, अमेरिका द्वारा हौथियों को इस वर्ष एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने के बावजूद जहाजों के माध्यम से रास इसा पोर्ट पर ईंधन की आपूर्ति जारी रही. हालांकि ईंधन की स्रोत की जानकारी स्पष्ट नहीं की गई.

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या 

हौथी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अनीस अलअसबाही ने बताया कि प्रारंभिक आंकड़ों में 20 लोगों की मौत हुई है, जिनमें पांच पैरामेडिक्स शामिल हैं. उन्होंने कहा, "अमेरिकी आक्रमण के बाद रास इसा तेल बंदरगाह पर 50 से अधिक कार्यकर्ता और कर्मचारी घायल हुए हैं." उन्होंने यह भी जोड़ा, "मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई शवों की पहचान अभी बाकी है."

चारों ओर भयानक मंजर

हौथी समर्थित अल-मसीरा चैनल ने शुक्रवार सुबह इस हमले के "पहले दृश्य" प्रसारित किए, जिसमें एक जहाज के पास आग का भयानक गोला दिखा और धुएं के घने गुबार आसमान में उठते नजर आए. अलअसबाही ने कहा, "सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम और पैरामेडिक्स पीड़ितों की तलाश और आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं."

रेड सी में बढ़ता तनाव

रास इसा बंदरगाह यमन के पश्चिमी तट पर रेड सी के किनारे स्थित है. हौथियों के हमलों ने स्वेज नहर के जरिए होने वाले वैश्विक समुद्री व्यापार को प्रभावित किया है, जिससे कई कंपनियों को दक्षिणी अफ्रीका के महंगे चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ा है.

अमेरिका और सहयोगियों की जवाबी कार्रवाई

अमेरिका ने मार्च 15 से हौथियों के खिलाफ लगभग हर दिन हवाई हमले किए हैं, ताकि रेड सी और अदन की खाड़ी में जहाजों और सैन्य वाहनों पर उनके हमलों को रोका जा सके. हौथियों ने 2023 के अंत में ग़ज़ा में फिलीस्तीनियों के साथ एकजुटता के नाम पर यह अभियान शुरू किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के दौरान ये हमले शुरू हुए थे, और उनके उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रंप ने यह स्पष्ट किया है कि जब तक हौथी खतरा बने रहेंगे, सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी.

गुरुवार शाम, फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने बताया कि रेड सी में एक फ्रांसीसी युद्धपोत ने यमन से छोड़े गए एक ड्रोन को नष्ट कर दिया. उन्होंने कहा, "हमारी सशस्त्र सेनाएं समुद्री मार्गों की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

calender
18 April 2025, 03:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag