Earthquake: जापान में फिर लगे भूकंप के झटके, 6.3 रही तीव्रता
Earthquake: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि गुरुवार को जापान के कुरील द्वीप समूह में रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया.
Earthquake: जापान में गुरुवार यानी 28 दिसंबर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि जापान के कुरील द्वीप समूह में रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 3 दिन में तीसरी बार आज भूकंप आया है, जिसके वजह से लोग काफी दहशत में हैं.
एनसीएस के मुताबिक, भूकंप दोपहर 2:45 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. एनसीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र 44.36 अक्षांश और 149.23 देशांतर पर पाया गया. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Earthquake of Magnitude 6.3 on the Richter Scale strikes Kuril Islands, Japan: National Center for Seismology pic.twitter.com/fBa8uOfCUl
— ANI (@ANI) December 28, 2023
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 3 दिन में तीसरी बार आज भूकंप आया है. पहला भूकंप 26 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जापान के इज़ू आइलैंड्स (Izu Islands) में भूकंप आया था. अगले दिन 27 दिसंबर को जापान के ही होक्कोइडो इलाके में भूकंप के महसूस किया गया था. इसके बाद आज दोपहर 2:45 बजे कुरील द्वीप में भूकंप के झटके लगे हैं.
जापान की जियोफ़िज़िक्स एजेंसी के मुताबिक, जापान में 26 दिसंबर को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 थी और इस भूकंप की गहराई 431.3 किलोमीटर रही, लेकिन इस भूकंप से किसी भी प्रकार के जान माल की हानि नहीं हुई. 27 दिसंबर को भूकंप की तीव्रता 5 थी और इसकी गहराई 65.5 किलोमीटर थी. वहीं आज कुरील द्वीप को 6.3 की तीव्रता से भूकंप आया है.