स्पेन जाने का सपना बना मौत का सफर! नाव पलटने से 69 प्रवासियों की गई जान

Morocco Boat Tragedy: मोरक्को के तट पर स्पेन जा रही एक अस्थायी नाव पलट गई. नाव में करीब 80 लोग सवार थे, जिनमें से ज्यादातर पश्चिमी अफ्रीका के थे. मिली जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में कम से कम 69 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 80 प्रवासी सवार थे, जिनमें से केवल 11 ही बच पाए हैं.

calender

Morocco Boat Tragedy: मोरक्को के तट पर 19 दिसंबर को एक दुखद हादसा हुआ, जब पश्चिमी अफ्रीका से स्पेन जाने की कोशिश कर रहे प्रवासियों से भरी एक नाव पलट गई. इस दुर्घटना में अब तक 69 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से अधिकांश लोग माली के थे, जो बेहतर जीवन की तलाश में यूरोप की ओर रुख कर रहे थे. यह घटना प्रवासियों के लिए यूरोप जाने के मार्ग के खतरों को उजागर करती है.

माली के अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में 80 प्रवासी सवार थे, जिनमें से केवल 11 ही बच पाए हैं. इसमें 25 माली नागरिक शामिल हैं, जबकि 9 बचने वाले भी माली के नागरिक हैं. यह हादसा माली और अन्य अफ्रीकी देशों के लिए गहरी चिंता का कारण बन गया है. जहां से लोग संघर्ष, गरीबी और बेरोजगारी के कारण यूरोप की ओर पलायन करते हैं.

जिहादी हिंसा के कारण बढ़ी प्रवासी संख्या

माली, जो कि वर्षों से जिहादी हिंसा और अलगाववादी संघर्ष से जूझ रहा है, में सैन्य तख्तापलट के कारण अस्थिरता बढ़ गई है. यहां की सरकार की नीतियां, बेरोजगारी, और जलवायु परिवर्तन के कारण कृषि पर पड़ते प्रभाव ने लोगों को बेहतर भविष्य की तलाश में यूरोप जाने के लिए मजबूर किया है.

मोरक्को तट के पास हुआ हादसा

यह हादसा मोरक्को के तट पर हुआ, जो कि स्पेन से मात्र आठ समुद्री मील की दूरी पर स्थित है. मोरक्को के पास यह मार्ग अफ्रीका से यूरोप तक पहुंचने का एक प्रमुख रास्ता बन चुका है. स्पेन के चैरिटी संगठन 'कैमिनांडो फ्रोंटेरास' के अनुसार, इस साल अफ्रीका से स्पेन पहुंचने की कोशिश में 10,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसका मतलब है कि हर दिन औसतन 30 प्रवासी अपनी जान खो रहे हैं.

हर साल हजारों प्रवासी स्पेन जाने का देखते हैं सपना

यह दुर्घटना 2024 में प्रवासियों की मौत का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचाने वाली घटना बन सकती है. हर साल हजारों प्रवासी इस मार्ग से स्पेन पहुंचने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह यात्रा बेहद जोखिम भरी होती है. मोरक्को के अटलांटिक तटों से स्पेन तक फैला यह मार्ग उप-सहारा अफ्रीका से आने वाले प्रवासियों के लिए एक प्रमुख रास्ता है, जो अपने देशों में संघर्ष और गरीबी से भागते हैं. First Updated : Friday, 27 December 2024