मां तो मां होती है... 7 साल बाद भी जिंदा है किलर व्हेल का दर्द, अपने बच्चे की लाश के साथ फिर दोहराई कहानी

International news: तालेक्वा नाम की किलर व्हेल एक बार फिर अपने मृत बच्चे के साथ सिएटल के तट पर तैरती दिखाई दी. इस बात की जानकारी वॉशिंगटन स्थित स्टेट सेंटर फॉर व्हेल रिसर्च ने दी. साल 2018 में उसने इसी तरह 17 दिनों तक अपने मृत बच्चे को साथ रखा था.

International news: एक किलर व्हेल, जिसे "तालेक्वा" या J35 के नाम से जाना जाता है. उसने फिर से अपने मृत बच्चे के साथ घूमते हुए शोक प्रकट किया है. वॉशिंगटन स्थित स्टेट सेंटर फॉर व्हेल रिसर्च ने जानकारी दी कि नए साल के दिन सिएटल के तट के पास तालेक्वा को मृत बच्चे के साथ देखा गया.

यह पहली बार नहीं है जब तालेक्वा ने ऐसा किया हो. 2018 में भी उसने अपने मृत बच्चे को 17 दिनों तक और 1600 किलोमीटर से ज्यादा तक ले जाकर दुनिया का ध्यान आकर्षित किया था.

व्हेल रिसर्च सेंटर ने बताया 'विनाशकारी'

व्हेल रिसर्च सेंटर ने इस घटना को विनाशकारी बताया और कहा कि हम इस दुखद खबर से बेहद आहत हैं. हमारी टीम इस घटना पर नजर रखे हुए है और जब संभव होगा, अपडेट देती रहेगी. रिसर्च वैज्ञानिक ब्रैड हैनसन ने बताया कि तालेक्वा अपने मृत बच्चे को नाक और सिर के ऊपर ले जाते हुए देखी गई. वह सतह पर तैरकर उसे डूबने से बचाने की कोशिश कर रही थी. 

किलर व्हेल के बच्चों की उच्च मृत्यु दर

रिसर्च सेंटर ने खुलासा किया कि ओर्का प्रजाति में बच्चों की मृत्यु दर काफी अधिक है. केवल 5 में से एक ओर्का ही गर्भधारण के बाद बच्चे को जन्म देती है जो पहले साल तक जीवित रहता है. केंद्र के शोध निदेशक माइकल वीस ने बताया कि केवल 50% ही पहले साल तक जीवित रह पाते हैं. 

तालेक्वा ने खोए दो बच्चे

रिसर्च सेंटर ने इस बात की भी जानकारी दी कि तालेक्वा अब तक अपने 4 बच्चों में से 2 को खो चुकी है. हाल ही में मृत बच्चा केवल कुछ दिनों तक ही जीवित रह पाया था. 

 

calender
05 January 2025, 05:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो