Qatar: कतर में बंद 8 भारतीयों को राहत, मौत की सजा पर लगी रोक

कतर में दहरा ग्लोबल मामले में फैसले पर विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमने दहरा ग्लोबल मामले में कतर की अपील अदालत के आज के फैसले पर गौर किया है, जिसमें सजाएं कम कर दी गई हैं.

Qatar: कतर में गिरफ्तार 8 पूर्व नेवी अधिकारियों की मौत की सजा पर रोक लगा दी गई है. कतर में दहरा ग्लोबल मामले में फैसले पर विदेश मंत्रालय की तरफ से सूचना दी गई है कि "हमने दहरा ग्लोबल मामले में कतर की अपील अदालत के आज के फैसले पर गौर किया है, जिसमें सजाएं कम कर दी गई हैं. विस्तृत फैसले की प्रतीक्षा है. कतर में हमारे राजदूत और अन्य अधिकारी आज परिवार के सदस्यों के साथ अपील आदलत में उपस्थित थे. हम मामले की शुरुआत से ही उनके साथ खड़े हैं और हम सभी कांसुलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे. हम इस मामले को कतरी अधिकारियों के साथ भी उठाना जारी रखेंगे."

वही अब विदेश मंत्रालय का कहना है कि कतर की अदालत ने 8 भारतीय पूर्व नौसेना कर्मियों की मौत की सजा को कम कर दिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि कतरी अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाना जारी रहेगा.


आठ भारतीय नागरिक अक्टूबर 2022 से कतर में कैद हैं और उन पर पनडुब्बी कार्यक्रम पर कथित रूप से जासूसी करने का आरोप लगाया गया था. सेवानिवृत्त नौसैनिकों को कतर की एक अदालत ने उन आरोपों में मौत की सजा सुनाई थी जिन्हें अभी तक आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक नहीं किया गया है.

विदेश मंत्रालय ने बताया था, "दो सुनवाइयां हो चुकी हैं. हमने परिवारों के साथ अपील दायर की और बंदियों की अंतिम अपील थी तब से दो सुनवाई हो चुकी हैं. एक 30 नवंबर को और दूसरी 23 नवंबर को. मुझे लगता है कि अगली सुनवाई है जल्द ही आ रहा है."

जानकारी के लिए बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद के बीच हुई हालिया बैठक पर भी प्रकाश डाला और कहा कि उनके बीच समग्र द्विपक्षीय संबंधों पर अच्छी बातचीत हुई है.

Topics

calender
28 December 2023, 03:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो