9/11 Terrorist Attack: मिसाइल बन विमान ने कैसे ली 3 हजार लोगों की जान
9/11 Terrorist Attack: अमेरिका में 22 साल पहले आज ही के दिन यानी की 11 सितंबर को आतंकी हमला हुआ था. जिसमें करीब 3 हजार लोगों की मौत हो गई थी.
9/11 Terrorist Attack: अमेरिका में 22 साल पहले आज ही के दिन यानी की 11 सितंबर को आतंकी हमला हुआ था. जिसमें करीब 3 हजार लोगों की मौत हो गई थी.
बता दें, 11 सितंबर 2001 का दिन अमेरिका के इतिहास में काले अध्याय के तौर पर दर्ज हो गया है. इस दिन अमेरिका में हुए आतंकी हमले में हजारों का तादात में लोगों की जान चली गई थी. आतंकी हमले से मिले यह जख्म आज भी हरे हैं. आज अमेरिका पर हुए 9/11 हमले को हुए 2 साल हो गए हैं. इस हमले ने न केवल अमेरिका को बल्कि पूरी दुनिया को झंकझोर कर रख दिया था. सबसे शक्तिशाली और सबसे सुरक्षित मुल्क में हुए इस हमले ने उनकी सुरक्षा पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. अमेरिका में हुए इस आतंकी हमले को 100 सालों में के सबसे खतरनाक हमलों में से एक माना गया.
बता दें कि अलकायदा के 19 आतंकवादियों ने 4 विमानों को हाईजैक कर लिया था और सुबह स्थानी समय के मुताबिक 8:46 मिनट पर सबसे पहले न्यू - यॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के Twin Tower को निशाना बनाया गया और दो विमान क्रेश करवाए, इसके 17 मिनट बाद 9 बजकर 03 मिनट पर अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के पेंटेन पर विमान क्रेश करवाया गया. जबकि चौथा विमान नाकामयाब रहा और यह विमान पेसलवेमनिया के एक खेत में जाकर क्रेश हो गया.