सोशल मीडिया में खो गई 12 साल की बच्ची, साइबरबुलिंग से तंग आकर की आत्महत्या, मां ने सुनाई दर्दभरी दास्तां
ऑस्ट्रेलिया की 12 साल की लड़की ने लगातार साइबरबुलिंग और स्कूल में उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. उसकी मां ने कहा कि उसकी सुंदरता के कारण उसे तंग किया जाता था. इस दुखद घटना के बाद परिवार ने अंतिम संस्कार के लिए GoFundMe कैंपेन शुरू किया.
ऑस्ट्रेलिया की 12 साल की आदिल बॉयड नाम की लड़की ने आत्महत्या कर ली हैं. उसकी मां विक्टोरिया बॉयड का मानना है कि ऑनलाइन उत्पीड़न ही उनके बेटी ने ऐसा कदम उठाया. आदिल, जो एटकेनवेल स्टेट स्कूल में एक प्रतिभाशाली और होशियार छात्रा थी, अपनी म्यूजिक और कई उपलब्धियों के लिए जानी जाती थी.
महिला ने अपनी बेटी को "अद्भुत छोटी लड़की" बताया और कहा कि उसकी गरमजोशी और बुद्धिमत्ता ने हर किसी पर गहरी छाप छोड़ी. हालांकि, महिला के अनुसार, आदिल को ऑनलाइन और स्कूल में लगातार हो रहे उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था, जो उसकी आत्महत्या का कारण बना.
सुंदरता के चलते दोस्त करते थे तंग
महिला ने सोशल मीडिया के खतरों को लेकर गहरी चिंता जताई और कहा कि आजकल के बच्चे सोशल मीडिया में खो जाते हैं, जो माता-पिता के लिए एक खतरनाक साधन बन चुका है. उन्होंने बताया कि आदिल को उसकी फ्रेंड्स द्वारा सुंदर होने के कारण लगातार तंग किया जाता था, जिससे वह काफी परेशान हो गई थी.
महिला की बेटी के बड़े भाई-बहन ने उसके अंतिम संस्कार के खर्चे के लिए GoFundMe कैंपेन शुरू किया, जिसमें 13,286 डॉलर (लगभग 11.3 लाख रुपये) से ज्यादा राशि इकट्ठा की गई है.
साइबरबुलिंग का दूसरा मामला
इसी तरह का एक और दुखद मामला पिछले साल अमेरिका के इंडियाना में सामने आया था. जहां 10 साल के एक लड़के ने स्कूल में निरंतर उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली. उसके परिवार का कहना था कि उसकी हंसी उड़ाने से शुरू हुआ उत्पीड़न शारीरिक रूप से भी बढ़ गया था, जिसमें स्कूल बस में पिटाई और चश्मे तोड़े जाने जैसी घटनाएं शामिल थी. यह उत्पीड़न ऑनलाइन भी जारी रहा और धमकी भरे संदेश भेजे गए. इस मामले में भी स्कूल द्वारा शिकायतों के बावजूद कुछ नहीं किया गया, जिससे परेशान होकर लड़की ने सुसाइड कर लिया.