12 साल के स्टूडेंट ने टीचर को किया प्रेग्नेंट, DNA से खुला राज; फिर कोर्ट ने सुनाई ये सजा

टेनेसी राज्य के स्कूल टीचर को 12 साल के लड़के के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 25 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. रिपोर्ट के अनुसार टिप्टन काउंटी में चौथी क्लास की टीचर एलिसा मैककॉमन 12 साल के छात्र से प्रेग्नेंट हो गई थी जिसके साथ उसने दुष्कर्म किया था. इसके बाद उनका टीचर लाइसेंस भी रद कर दिया गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिकी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल टेनेसी राज्य की एक स्कूल टीचर को अपने घर में 12 साल के लड़के से बलात्कार करने के जुर्म में 25 साल जेल की सजा सुनाई गई है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्टन काउंटी में चौथी क्लास की टीचर एलिसा मैककेमन अपने 12 साल के छात्र से गर्भवती हो गई थी. मैककेमन पर अपने 21 छात्रों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है.

अपराध कबूल किया

साथ ही उसने पांच छात्रों के खिलाफ किए गए अपराध को भी कबूल किया है. सर्किट कोर्ट के जज ब्लेक नील ने मैककेमन को सभी पांच मामलों में 25 साल जेल की सजा सुनाई है. ये सभी सजाएं एक साथ चलेंगी, जिसमें उसे पैरोल नहीं दी जाएगी. सजा के बाद मैककेमन को हिंसक यौन अपराधी के तौर पर रजिस्टर कराना होगा और उसे अपने किसी भी पीड़ित से संपर्क करने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. साथ ही उसका टीचिंग लाइसेंस भी हमेशा के लिए रद्द कर दिया गया है. स्थानीय अमेरिकी समाचार आउटलेट WREG ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने पहले छात्रों की माताओं से दोस्ती की, फिर उन छात्रों को सोशल मीडिया पर फॉलो किया और  वीडियो गेम खेलने के बहाने उन्हें अपने जाल में फंसाया.

दीवानी हो गई थी

रिपोर्ट के मुताबिक, वह 12 साल के स्टूडेंट की इतनी दीवानी हो गई थी कि उसने उसे एक बार में 200 से ज्यादा बार कॉल किया. इस दौरान उसने धमकी भी दी कि अगर उसने उससे रिश्ता तोड़ा तो वह आत्महत्या कर लेगी. टिपटन काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मार्क डेविडसन के अनुसार, कई छात्रों के खिलाफ यौन अपराधों के 23 मामले सामने आने के बाद उन्हें सितंबर 2023 में गिरफ्तार किया गया था. मैककैमोन को जमानत दे दी गई, लेकिन एक महीने से भी कम समय के बाद उसने एक पीड़ित छात्र से बात करने की कोशिश की. इसी वजह से उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया.

मां को सौंप दी

वहीं दो बच्चों की मां मैककैमोन ने कथित तौर पर पीड़ित लड़कों में से एक को बताया कि वह उसके बच्चे से गर्भवती है. उनकी एक कॉल कोर्ट में भी सुनाई गई, जिसमें मैककैमोन को यह कहते हुए सुना गया कि वह बच्चे को दुनिया में लाने का इंतजार कर रही हैं. इसके बाद डीएनए टेस्ट से पता चला कि वह लड़का ही उस बच्चे का पिता है. कोर्ट ने बच्चे की कस्टडी पीड़ित छात्रा की मां को सौंप दी है.

calender
24 December 2024, 10:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो