कांगो के बुसिरा नदी में पलटी नाव, क्रिसमस मनाने घर आ रहे 38 लोगों की मौत, एक हफ्ते में दूसरा बड़ा हादसा

कांगो में नाव पलटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कांगो की बुसिरा नदी में एक और बड़ा नौका हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि क्रिसमस मनाने घर लौट रहे लोगों से भरी नाव अचानक पलट गई है. इसमें 38 लोगों की मौत हो गई. जबकि 100 से ज्यादा लापता हैं. एक हफ्ते में यह दूसरा बड़ा हादसा है.

calender

कांगो के बुसिरा नदी में यात्रियों से भरी नाव अचानक लहरों में हिचकोले खाकर पलट गई. इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा घायल या लापता हो गए हैं.  रिपोर्टस के मुताबिक, सभी यात्री क्रिसमस मनाने अपने घर लौट रहे थे. जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे में मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. 

बता दें कि नाव पलटने की यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब करीब चार दिन पहले ही देश के उत्तर-पूर्व में एक अन्य नाव के डूबने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. कांगो में नाव पलटने की हालिया घटना में अब तक 20 लोगों को बचाए जाने की पुष्टि हुई है. दुर्घटनास्थल के पास स्थित इंगेंडे शहर के मेयर जोसफ जोसफ कांगोलिंगोली ने बताया कि नौका कांगो के उत्तर-पूर्व में जलक्षेत्र में थी और इसमें अधिकतर वे व्यापारी सवार थे जो क्रिसमस मनाने के लिए घर लौट रहे थे.

 

एक नौका पर सवार थे 400 से ज्यादा लोग

इंगेंडे के निवासी एनडोलो कैडी ने बताया कि नौका में ‘‘400 से अधिक लोग सवार थे और यह नौका बोएंडे के रास्ते में पड़ने वाले दो बंदरगाहों इंगेंडे और लूलो से होकर गुजरी थी, इसलिए ऐसा लगता है कि मृतक संख्या अधिक होगी.’’ कांगो के अधिकारी नौकाओं में क्षमता से अधिक लोगों को ले जाने के खिलाफ अक्सर चेतावनी जारी करते हैं और जल परिवहन संबंधी सुरक्षा उपायों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाते हैं लेकिन दूरदराज के इलाकों से आने वाले अधिकतर यात्री सड़क मार्ग से यात्रा करने का खर्च वहन नहीं कर सकते. अक्टूबर में देश के पूर्वी भाग में क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक नाव के डूब जाने से कम से कम 78 लोग मारे गए थे और जून में किंशासा के निकट हुई ऐसी ही दुर्घटना में 80 लोगों की जान चली गई थी. First Updated : Sunday, 22 December 2024