छोटी सी गलती के चलते गिरेगा 31 करोड़ का घर..महल जैसा लिविंग रूम, सोने का प्लास्टर, न जाने क्या-क्या था

ब्रिटेन में 31 करोड़ रुपये की लागत से एक आलीशान घर बनवाया गया. इसे सारा बेनी नामक महिला ने बनवाया था. अब अधिकारियों का कहना है कि सारा ने बिना पूरी अनुमति के निर्माण किया. अब कोर्ट ने इस घर को गिराने का आदेश दे दिया है. सारा और उनका परिवार इस फैसले से हैरान हैं, क्योंकि उनका सपना टूटने वाला है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अपना घर हर किसी के जीवन का एक अहम सपना होता है, जिसके लिए लोग कड़ी मेहनत और वर्षों तक पैसा जमा करते हैं. लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार घर बनवाते हैं, लेकिन कभी-कभी अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश में वे बहुत अधिक खर्च कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां परिवार ने 31 करोड़ रुपये खर्च करके शानदार घर बनवाया, लेकिन अब एक छोटी सी गलती की वजह से उनका घर टूटने की कगार पर है. इस आलीशान घर का प्रचार टेलीविजन पर भी किया गया था, लेकिन मामला अदालत तक पहुंचने पर कोर्ट ने इसे गिराने का आदेश दे दिया है.

31 करोड़ की लागत से बना था घर 

यह मामला ब्रिटेन का है, जहां 31 करोड़ रुपये की लागत से एक शानदार घर बनाया गया था. सारा बेनी नामक महिला ने इंग्लैंड के समरसेट काउंटी में लगभग 31 करोड़ रुपये खर्च करके एक शानदार घर बनवाया, जिसे 'मिनी-डाउनटन एबे' के नाम से जाना जाता है. यह घर 220 एकड़ में फैला हुआ है और इसे जॉर्जियन स्टाइल में डिजाइन किया गया है, जिसमें बेडरूम, बाथरूम, किचन, लिविंग रूम, लाइब्रेरी, सुंदर गार्डन और मनोरंजन की जगहें शामिल हैं.

नियमों का पालन जरूरी

सारा और उनके परिवार ने इसे अपनी इच्छाओं के अनुसार डिज़ाइन किया और बिजली बचाने के लिए सस्टेनेबल उपायों का भी उपयोग किया. लेकिन घर बनाने के दौरान सारा ने बिना पूरी अनुमति के पुराने 1970 के फार्महाउस को तोड़े बिना उसका विस्तार कर दिया. इसमें बोटहाउस, ग्रीनहाउस और बूट रूम जैसी चीजें जोड़ दी गईं. इसके बाद चैनल 4 के एक शो में इस घर की तारीफ की गई, लेकिन शिकायतें आने के बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा. अधिकारियों का कहना है कि सारा ने बिना पूरी अनुमति के निर्माण किया. अब कोर्ट ने इस घर को गिराने का आदेश दे दिया है. सारा और उनका परिवार इस फैसले से हैरान हैं, क्योंकि उनका सपना टूटने वाला है. यह घटना यह साबित करती है कि सपने पूरा करते समय नियमों का पालन कितना महत्वपूर्ण है.

calender
21 March 2025, 09:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो