चीन के बाजार में लगी भयंकर आग, 8 लोग जिंदा जले, 15 गंभीर रूप से जख्मी, काले गुबार से ढंक गया पूरा शहर

चीन की एक सब्जी बाजार में शनिवार की सुबह भयानक आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कम से कम 15 लोग झुलसने से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई के बाजार में भीषण आग लगने से 8 लोग जिंदा जल गए, जबकि 15 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. आग इतनी भयानक थी कि पूरे शहर के ऊपर देखते ही देखते धुएं का गुबार छा गया. बताया जा रहा है कि यह हादसा चीन के एक सब्जी बाजार में हुआ.

चीनी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले कहा है कि यह आग शनिवार को झांगजियाकौ शहर में लगी थी.   सुबह लगभग 8:40 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी. इसके करीब एक घंटे बाद ही इसे कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया गया. अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. चीन में अन्य मीडिया द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में शहर के किआओक्सी जिले के बाजार में धुएं का विशाल काला गुब्बार दिखाई दे रहा है, साथ ही बड़ी लपटें भी दिख रही हैं.

सब्जी और इलेक्ट्रानिक बाजार में लगी आग

कंपनी डेटा प्रदाता किचाचा के हवाले कहा गया कि यह आग लिगुआंग सब्जी बाजार में लगी थी. इस बाजार को 2011 में खोला गया था. इस बाजार में सब्जा और फल से लेकर समुद्री भोजन और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचे जाते हैं.

calender
05 January 2025, 08:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो