चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई के बाजार में भीषण आग लगने से 8 लोग जिंदा जल गए, जबकि 15 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. आग इतनी भयानक थी कि पूरे शहर के ऊपर देखते ही देखते धुएं का गुबार छा गया. बताया जा रहा है कि यह हादसा चीन के एक सब्जी बाजार में हुआ.
चीनी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले कहा है कि यह आग शनिवार को झांगजियाकौ शहर में लगी थी. सुबह लगभग 8:40 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी. इसके करीब एक घंटे बाद ही इसे कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया गया. अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. चीन में अन्य मीडिया द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में शहर के किआओक्सी जिले के बाजार में धुएं का विशाल काला गुब्बार दिखाई दे रहा है, साथ ही बड़ी लपटें भी दिख रही हैं.
सब्जी और इलेक्ट्रानिक बाजार में लगी आग
कंपनी डेटा प्रदाता किचाचा के हवाले कहा गया कि यह आग लिगुआंग सब्जी बाजार में लगी थी. इस बाजार को 2011 में खोला गया था. इस बाजार में सब्जा और फल से लेकर समुद्री भोजन और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचे जाते हैं. First Updated : Sunday, 05 January 2025